जमुना ने चुनाव में दिए थे 2 रूपये, देखते ही चरण छूकर गले से लगा लिए शिवराज
आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे हजारों लोग
जमुना ने चुनाव में दिए थे 2 रुपए, देखते ही चरण छूकर गले से लगा लिए शिवराज
बुधनी से जब शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे थे उस वक्त एक वृद्धा जमुना बाई ने उन्हे चुनाव लडने के लिए 2 रुपए दिए थे। जमुना बाई का ये सहयोग शिवराज सिंह के दिल को छू गई। कई साल बीत भी गए थे लेकिन जब एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान की नजर उस वृद्ध महिला पर गई तो उन्होंने उसके चरण छूकर उसे गले से लगा लिया। कार्यक्रम में मौजूद लोग इस वाकए को देखते ही रह गए।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर के जहाजपुर पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने जमुना बाई नाम की एक बुजुर्ग महिला से मुलाकात की.। सीएम ने कहा कि जब वो पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे थे तब जमुना बाई ने उन्हें दो रुपए दिए थे. वो दिन मुझे आज भी याद है।
1990 में बुधनी से लड़ा था विस का पहला चुनाव
सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि 1990 में वो बुधनी से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे. तब जमुना बाई ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया था और कहा था कि तुम चुनाव लड़ो और खूब आगे बढ़ो। उनका आशीर्वाद मुझे फला।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोगों से कहा कि वो बुधनी वालों के लिए मुख्यमंत्री नहीं, भैया और मामा हैं. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान जहाजपुर के लोगों के आग्रह पर उनके बीच पहुंचे हुए थे।
What's Your Reaction?