एक मासूम का शव बरामद, दूसरे की तलाश में जुटे गोताखोर
मां ने अपने दो मासूम बच्चियों के साथ लगाए थी नदी में छलांग
मां के बाद अब बच्ची का शव बरामद
रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत टमस नदी में सामूहिक सुसाइड कांड में गोताखोरों की मदद से जहा मां के शव को बरामद कर लिया था, आज एक बच्चे के शव को भी बरामद किया गया है। दूसरी बच्चे के शव की तलाश करने में अभी भी गोताखोरों की टीम लगी हुई है। बता दे कि सोहागी थाना के राजापुर गांव की राधा निवासी ने बीती रात अपने दो मासूम बच्चियों के साथ टमस नदी में छलांग लग दी। जानकारी मिलने टमस नदी के गोताखोरों की टीम ने मां के शव को बरामद करने के बाद उन दो मासूमों की खोज करने गहरे पानी में जुटी रही। जिसमे एक मासूम के शव को बरामद कर लिया है, एक और मासूम बच्ची की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?