दीपक जलने से पहले बुझ गया घर का चिराग, मातम में बदली दीपावली की खुशियां

घर में आए नए मेहमान से परिवार में थी खुशहाली, मंदिर में चढ़ाने जा रहे थे धोक

Nov 12, 2023 - 18:08
 0  109
दीपक जलने से पहले बुझ गया घर का चिराग, मातम में बदली दीपावली की खुशियां

ट्रेलर चालक की लापरवाही से हुआ बड़ा सड़क हादसा:तेज रफ्तार एसयूवी हुई अनियंत्रित, ट्रेलर में घुसी, पिता-पुत्र, पति-पत्नी की मौत

पुष्कर। घर में नया मेहमान आने पर पूरा परिवार बहुत खुश था। उस पर माता का आशीर्वाद बना रहे इसलिए परिवार उसे शनिवार को मंदिर ले गया। लौटते समय अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही ने इस हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। दीपावली में दीपक जलने से पहले ही घर का चिराग बुझ गया। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे-52 पर बूंदी जिले के हिंडोली बाइपास पर शनिवार रात ट्रॉले के पीछे से कार घुसने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

     बताते चले कि लोग अपने परिवार के साथ पुष्कर अजमेर में देवता को धोक लगाने जा रहे थे। उन्हे क्या पता की उनकी खुशियां गम में तब्दील होने वाली है । एसयूवी आगे चल रहे ट्रॉले में घुस गई। हादसे में पिता-पुत्र और पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। एसयूवी कार सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के आगर जिले के कानड़ के रहने वाले हैं। 

हिंडोली थानाधिकारी मनोज सिकरवाल ने मुताबिक नेशनल हाईवे पर सिघांडी पुलिया के पास आगे चल रहे ट्रॉले के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी को ढाबे की तरफ मोड़ दिया, जिससे कार पीछे से ट्रॉले में घुस गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ओर अंदर बैठे लोग गाड़ी में फंस गए।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बूंदी हॉस्पिटल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने देवी सिंह (50), उसकी पत्नी मान कुंवर बाई (45), राजाराम (40), उसके बेटे जितेंद्र (20) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने बताया कि परिजन घायल महिला सोरम बाई (38), ड्राइवर ईश्वर सिंह और उसके बेटे भैरू सिंह का इलाज एमपी में कराने की कहकर अपने साथ ले गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow