अमहिया पुलिस ने चैन स्नेचिंग की घटना कारित करने वाले आरोपियों को 24 घंटे अंदर किया गिरफ्तार
रिफ्यूजी कॉलोनी में रह रही महिला के साथ हुई थी घटना
चैन स्नैचर को 24 घंटे में किया गिरफतार
रीवा। शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चैन स्नैचर की घटना करित करने वाले आरोपी को अमहिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्त्रार करने की कार्रवाई की है। अमहिया पुलिस ने न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया है अपितु घटना कारित करने के दौरान उपयोग में लाई गई बाइक को भी जब्त किया है साथ ही लूटी गई चैन भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम अशरफ अंसारी उर्फ आशु और नफीस ऊर्फ रिंकू बताया गया है। आरोपियों ने जुर्म करना भी स्वीकार कर लिया है।
बताया गया है कि शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी में रहने वाली अंजना शर्मा के गले से सरेराह बाइक में सवार दो बदमाश चैन छीनकर फरार हो गए थे जिसकी शिकायत थाने में पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में जुट गई जिसे सफलता मिल ही गई।
What's Your Reaction?