बाल बाल बच्चे भाजपा अध्यक्ष नड्डा, पूजा के दौरान गणेश पंडाल में लगी आग
अफरा तफरी का माहौल व्याप्त
पुणे।महाराष्ट्र के पुणे में गणेश पंडाल में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब पंडाल में विराजे गणेश जी की पूजा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के साथ पूजा कर रहे थे। आग लगने की जानकारी होते ही अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया।हालाकि आनन फानन में भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकमान्य नगर इलाके में भगवान गणेश के अस्थायी पंडाल के ऊपरी हिस्से में आग लगी। हालाकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। घटना का कारण आतिशबाजी के दौरान अग्निशमन बताई गई है।अधिकारी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि साने गुरुजी गणेश मित्र मंडल द्वारा स्थापित पंडाल में आतिशबाजी के कारण आग लगी।
What's Your Reaction?