सिंगरौली में अंबानी ग्रुप करेगा 50 हजार करोड का निवेष
सिंगरौली में अंबानी ग्रुप करेगा 50 हजार करोड का निवेष
सिंगरौली में अंबानी ग्रुप करेगा 50 हजार करोड का निवेष
मैहर में आदित्य बिडला ग्रुप
रीवा संभाग के सिंगरौली जिले में अनिल धीरू भाई अंबानी एक बडा निवेष करने जा रहे हैं; बताया गया है कि उर्जा राजधानी सिंगरौली में अनिल अंबानी 50 हजार करोड निवेष करेंगे वहीं मैहर जिले मे आदित्य बिडला गु्रप द्वारा चार हजार करोड का निवेष किया जायेगा; इसके अलावा और भी उद्योगपतियों द्वारा प्रदेष के अलग अलग जिलो में निवेष करने की तैयारी में लग गए हैं; बता दें कि उद्योगपतियों से मध्यप्रदेष में निवेष करने के लिए मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुंबई में एक मीटिंग के दौरान उद्योगपतियों से मुलाकात की थी; मुलाकात के दौरान उन्होने मध्यप्रदेष में निवेष करने के लिए निवेषकों को सहूलियत देने की बात कही; इस पर निवेषकों ने भारी निवेष करने के लिए हामी भर दी है; इससे लोगों को रोजगार के साधन मिलंेगे साथ ही बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा; वहीं मैहर जिले में आदित्य बिडला ग्रुप द्वारा भी निवेष करने जा रहा है; आदित्य बिडला ग्रुप मैहर में करीब चार हजार करोड का निवेष करने जा रहा है; इसी प्रकार गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्टस द्वारा भिंड जिले में साढे चार सौ करोड, ग्रेसिम इंडस्टी उज्जैन और मैहर में निवेष करेगी; जेएसडब्ल्यू लिमिटेड बेतूल, षहडोल एवं दमोह में 17 हजार करो, योटा डेटा सर्विस इंदौर में पांच सौ करोड, एलएनटी इंदौर में दो हजार करोड निवेष करने को अपनी सहमति दी है; माना जा रहा है कि मध्यप्रदेष में निवेषकों द्वारा कुल 75 हजार करोड का निवेष किया जायेगा;
What's Your Reaction?