अंकुर अभियान के तहत पीटीएस एसपी ने लगाये पौधे

अंकुर अभियान के तहत पीटीएस एसपी ने लगाये पौधे

Jul 12, 2024 - 17:13
 0  5
अंकुर अभियान के तहत पीटीएस एसपी ने लगाये पौधे

अंकुर अभियान के तहत पीटीएस एसपी ने लगाये पौधे
वृक्षारोपण को लेकर अन्य विभागों की तरह पुलिस महकमा भी पौध रोपण के प्रति रूचि ले रहा है; आये दिन पौध रोपण का कार्य पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है; गुरूवार को जहां डिप्टी सीएम राजेन्द्र षुक्ला और आईजी महेन्द्र सिंह षिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारियांे ने पुलिस लाइन में पौधारोपण किया गया वहीं पुलिस प्रषिक्षण षाला में भी एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन ने समस्त स्टाफ के साथ प्रांगण में पौधा रोपने का कार्य किया; 


 दरअसल मध्य प्रदेश शासन की पर्यावरण संरक्षण को लेकर अतिमहत्वपूर्ण  योजना अंकुर के तहत एक पेड़ मां के नाम ,अभियान के पालन में  पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में, पुलिस प्रशिक्षण शाला के समस्त अधिकारियों ,कर्मचारियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के औषधीय और फलदार पौधों-नीम,आम,गुलमोहर,अमलतास,करंज, करौंदा, शहतूत, कचनार, अमरूद,अवला, शीशम,मुंनगा,बेल,कैथा,अमरोला,जामुन आदी के लगभग 150 पौधों का रोपण किया गया। समस्त स्टाफ के द्वारा वायुदूत ऐप डाउनलोड कर अंकुर अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम रोपण कर उसके साथ सेल्फी को अपलोड भी किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री जैन के द्वारा समस्त स्टाफ को अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल का दायित्व भी सौंपा गया है। इसके पहले भी पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण हेतु बृहद रूप में पौधारोपण ,बीजारोपण एवं बीजों का छिड़काव  किया जाता रहा है ,जो सतत जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow