चाय पीना डॉक्टर को पड गया भारी, जब पुलिस कर्मी ने जड दिये थप्पड
चाय पीना डॉक्टर को पड गया भारी, जब पुलिस कर्मी ने जड दिये थप्पड
चाय पीना डॉक्टर को पड गया भारी, जब पुलिस कर्मी ने जड दिये थप्पड
रीवा के संजय गांधी अस्पताल के दो डॉक्टरांे को समान थाना में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने थप्पड जड दिये; इस बात को लेकर गुसाये डॉक्टरों ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है; बता दें कि बीती रात्रि संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर भानु प्रताप सिंह अपने जूनियर डॉक्टर पाटीदार डूयूटी के बाद चाय पीने समान थाना क्षेत्र अंतर्गत नये बस स्टैण्ड गये हुए थे;; चाय पी ही रहे थे कि वहां पर समान थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी आ गए और उन्हें जोरदार थप्पड जड दिये; डॉक्टर का कहना है कि पुलिस कर्मियांे ने उनसे कुछ पूंछा तक नहीं; परिचय पूंछे बगैर ही उनके साथ मारपीट कर दी; इससे डॉक्टरों में काफी आक्रोष व्याप्त है; गुस्साये डॉक्टरों ने एसपी से मिलकर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है; वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन से भी मुलाकात की और सारी स्थिति उनके सामने बताई;
What's Your Reaction?