डाॅक्टर की हत्या के मुख्य आरोपियों को गिरफॅतार करने एसपी को सौंपा ज्ञापन

डाॅक्टर की हत्या के मुख्य आरोपियों को गिरफॅतार करने एसपी को सौंपा ज्ञापन

डाॅक्टर की हत्या के आरोप में पति पत्नी एवं एक अन्य गिरफतार, दो फरार
बीएएमएस डाॅक्टर की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति पत्नी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफतार किया है वहीं दो आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं; बता दें कि रीवा षहर के पदमधर कालोनी में संचालित न्यू संकल्प नषा मुक्ति केन्द्र में चिकित्सक के तौर पर पदस्थ कृश्णा नगर निवासी बीएएमएस डाॅक्टर रूद्रसेन गुप्ता की छेडखानी के आरोप में पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी; पुलिस ने इस मामले में पंाच आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया है जिनमें से प्रियंका तिवारी पति प्रसून तिवारी एवं षषंाक तिवारी को गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया है वहीं नषा मुक्ति केन्द्र का डायरेक्टर नीलेष तिवारी और मैनेजर अभी भी पुलिस की पहुच से दूर है जिसकी तलाष की जा रही है; 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार  आरोपियों द्वारा डाॅ रूद्रसेन गुप्ता के उपर छेडखानी का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की गई थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये; उपचार के लिए उसे संजय गांधी अस्पताल लाया गया तो उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई; चर्चा तो यह है कि आरोपियों को प्रसून तिवारी की पत्नी प्रियंका के चरित्र पर संदेह था कि उससे मृतक की अक्सर बातचीत हुआ करती है; इसी मामले को लेकर योजना बनाई और डाॅक्टर के साथ मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई;