पुलिस ने अंधी हत्या का किया खुलासा, आरोपी को 24 घंटे मे किया गिरफ्तार

May 31, 2024 - 19:56
 0  3
पुलिस ने अंधी हत्या का किया खुलासा, आरोपी को 24 घंटे मे किया गिरफ्तार
पुलिस ने अंधी हत्या का किया खुलासा, आरोपी को 24 घंटे मे किया गिरफ्तार


युवती ने घर से भागकर षादी करने से मना किया तो प्रेमी ने गला दबा कर मार डाला
 जिले के नईगढी थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही अंधी हत्या का खुलासा कर दिया; पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की; प्रेमी युवक ने युवती से भागकर षादी करने का प्रपोजल रखा था; जिसे युवती ने मना कर दिया; इस बात से गुस्साये प्रेमी युवक ने युवती की गला दबा कर मार डाला; साक्ष्य छिपाने के उददेष्य से युवती के षव को एरीगेषन विभाग की खुदी नाली से निकली मिटृटी मे छिपाने का प्रयास किया गया;  


 बताते चलें कि गत 30 मई को ग्राम हर्दिहा 1054में खेत में मानव हडृडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी; जानकारी मिलते ही मौके पर नईगढी थाने की पुलिस पहुच गई साथ ही एसएफएल टीम को भी बुलाया गया; सारे साक्ष्य एकत्र किये गए; घटना स्थल के पास कपडा भी मिला जिसके चलते मृतका की पहचान करने में आसानी हुई; मृतका के बिना बताये घर से गायब होने की षिकायत 12...13 मई कर दरम्यानी रात्रि उसके परिजनो द्वारा नईगढी थाने में दर्ज कराई गई थी; घटना स्थल से मिले कपडे के आधार पर मृतका के पिता ने षव की पहचान कर ली; मृतिका के माता पिता ने बताया कि मुकेष साकेत उर्फ लाली पिता श्रीनिवास साकेत से उनकी बिटिया से  पिछले दो वर्श से प्रेम संबंध थे; गत 12 मई की मध्यरात्रि मृतका और आरोपी की घर के पास एक खेत में हुई थी; युवक ने घर से भागकर षादी करने का प्रस्ताव दिया था जिसे युवती ने नकार दिया; इसी बात से गुस्साये युवक ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी; इस बात को आरोपी ने खुद स्वीकार किया है; उक्त कार्रवाई में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी निरी० एस० के० द्विवेदी, उप निरी आरती वर्मा, उ०नि० उपेन्द्रनाथ तिवारी, उप निरीक्षक यू बी सिंह, सउनि नरेन्द्र चतुर्वेदी, प्र० आर० आनन्दमणि अग्निहोत्रि, आर 211 सूरज तिवारी, आर 980, सुजीत शर्मा, आर 270 बीरभद्र सिंह, आर 638 अमित कुमार पाण्डेय, आर 447 रावेन्द्र कुशवाहा, आर 816 मुकेश यादव, आर 1156 बीरेन्द्र शुक्ला, आर 411 पंकज शुक्ला, आर 279 प्रदीप यादव, आर 1111 धर्मराज प्रजापति, आर 479 कार्तिकेय सिंह परिहार उपस्थित रहे;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow