केपी त्रिपाठी ने भ्रष्टाचार की बात कबूली, ऑडियो वायरल, किसानों से लिए जा रहे कमिशन के तौर पर 3 हजार

कहा जब पीएम मोदी भ्रष्टाचार नही रोक पाए तो मैं कैसे रोकूंगा

Nov 7, 2023 - 12:18
 0  42
केपी त्रिपाठी ने भ्रष्टाचार की बात कबूली, ऑडियो वायरल, किसानों से लिए जा रहे कमिशन के तौर पर 3 हजार

सेमरिया से भाजपा प्रत्याशी केपी त्रिपाठी का ऑडियो वायरल, किसानों से 1000-1000 रुपये लेने की बात कबूली

 रीवा। जिले के सेमरिया विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी केपी त्रिपाठी का कमीशन लेने का ऑडियो वायरल हो रहा है। भाजपा प्रत्यासी केपी त्रिपाठी का कमीशन लेने का ऑडियो ऐसे वक्त में वायरल हो रहा है जहां विधान सभा चुनाव के मतदान को कुछ ही दिन शेष हैं। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में भाजपा प्रत्याशी के पी त्रिपाठी अपनी चुनावी सभा के दौरान किसानों की बैठक में शामिल होने गये थे । उक्त बैठक में किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने मंडी में प्रति किसान 1000-1000 रुपये बतौर कमीशन लेने की बात क़बूली। जब एक किसान द्वारा के पी त्रिपाठी के सामने मंडी में हो रहे भ्रष्टाचार और उन्हें चढ़ावा के नाम पर 1000-1000 रुपये लेने की बात उठायी तो वह भड़क गए और जबाव में वो बात कह गये जो चर्चा का विषय बनी हुई है। भाजपा प्रत्यासी ने कहा कि अपने मंडी में कमीशन कम ही लिया जा रहा है। किसानों से मात्र एक-एक हजार रूपये लिए जा रहे हैं, जबकी अन्य विधान सभा क्षेत्र की मंडियों में किसानों से तीन-तीन हजार रूपये कमीशन लिया जा रहा है। भाजपा प्रत्यासी द्वारा कमीशन कबूलने की यह बात रिकार्ड होकर जमकर वायरल हो रही है। हालाकि इस ऑडियो दैनिक आज पुष्टि नहीं करता। फिलहाल भाजपा प्रत्यासी द्वारा किसानों से कमीनशखोरी के तौर पर वसूली जाने वाली एक हजार रूपये की बात लोगों के दिल को ठेस पहुचाने का काम कर रही है। ऐसे में किसान मतदाता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।

कमीशन के लिए अन्नदाता को भी नहीं छोड़ा

  बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को अन्नदाता की संज्ञा देते और उनके हित में कार्य करने की बात कहते थकते नहीं वहीं उनके प्रत्यासी भ्रष्टाचार करने के लिए अन्नदाताओं को ही अपना शिकार बना रहे हैं। । किसानों के प्रति भाजपा प्रत्यासी केपी त्रिपाठी का इस तरह का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां वो यें कहते सुने गये कि दूसरे विधानसभा में तो 3000-3000 हज़ार रुपये लिये जाते हैं। यहाँ पर तो वो किसानों पर दया करके उनसे 1000 रुपये ले रहे हैं, यह कोई बड़ा मुद्दा ही नहीं है। साथ ही उनके अनुसार पंचायत, नगर पंचायत मे भ्रष्टाचार हो रहा है ये कोई मुद्दा नहीं है। वो यही पर नहीं रुके और उल्टा किसानों के परिवारजनों पर आरोप लगाते हुए कहा की आपके घर मे भी मास्टर होंगे, टीचर होंगे, एम पी ई बी मे इंजीनियर होंगे, कुछ तो कमीशन लेते होंगे। साथ ही उन्होंने कहा जो इंजीनियर होगा, अधिकारी होगा, कर्मचारी होगा वो तो खाएगा। किसको दे रहा है नहीं दे रहा है, कहाँ पहुँच रहा है हम नहीं देख पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाते हुए कहा की जब मोदी नहीं देख पा रहा है, महात्मा गांधी न देख पाए तो हम कहा से देख पाएंगे, ये कोई मुद्दा नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow