चुनाव आयोग ने रीवा कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट, भिंड, बालाघाट के बाद रीवा कलेक्टर पर गड़बड़ी करने का आरोप
गड़बड़ी करने के आरोप को कलेक्टर ने बताया निराधार
कांग्रेसियों ने कई कलेक्टर एसपी पर लगाए गड़बड़ी का आरोप
रीवा। भिंड, बालाघाट के बाद अब रीवा कलेक्टर पर भी स्ट्रॉन्ग रूम में हेराफेरी का आरोप लगाया गया। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी जिसे संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने रीवा कलेक्टर प्रतिभा पॉल से रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग के इस रुख को देखकर हड़कंप की स्थिति निर्मित है। गौरतलब है की
मतगणना के पहले भिंड, बालाघाट के कलेक्टरों को हटाने की मांग कर चुकी कांग्रेस ने अब रीवा कलेक्टर के विरुद्ध भी चुनाव आयोग में शिकायत की है।
आरोप लगाया गया है कि कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम में तैनात आईटीबीपी (सीएपीएफ यानी सेंट्रल आर्ल्ड पुलिस फोर्स)
के जवानों की ड्यूटी बदलकर वहां राज्य पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगा दी है। कांग्रेस की इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में रीवा जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है।
बता दे की कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया है कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए सीएपीएफ के जवानों को हटाकर प्रदेश पुलिस के जवानों को लगाया गया है। इससे स्ट्रांग रूम में हेरफेर की आशंका है। शिकायत को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा प्रतिभा पाल से रिपोर्ट मांगी है। हालाकि रीवा कलेक्टर पाल ने अपनी रिपोर्ट में शिकायत को निराधार बताते हुए कहा है कि इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सीएपीएफ के जवान ही तैनात हैं। प्रदेश के पुलिस जवानों को बाहरी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। फिलहाल देखना है कि चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
What's Your Reaction?