कुंवर कपिध्वज का बढ़ रहा कारवा
मांग रहे आशीर्वाद
*गुढ़ प्रत्यासी कुंवर कपिध्वज सिंह का बढ़ रहा कारवा, भाजपा छोड़ आए लोगो को दिलाई सदस्यता
रीवा। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही प्रत्याशियों की दौड़ भी तेज हो रही है। फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह भइया साहब के चुनावी जनसंपर्क अभियान की कड़ी में गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सबसे पहले तमरी पहुंचे जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता राज नारायण शुक्ला से सौजन्य मुलाकात की, वहीं कुंवर कपिध्वज सिंह भइया साहब ने उन्हें उनके सैकड़ो भाजपा के साथियो के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई, इधर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के पाश्चात् राज नारायण शुक्ला ने गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड जीत दर्ज करा कर कांग्रेस पार्टी का परचम लहराने का संकल्प लिया।
इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमिरती पहुंचे जंहा भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्यमणि पाण्डेय को भी उनके सैकड़ों सहयोगियों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया, और उन्हें विधिवत कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई, इसके बाद श्री सिंह गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के अमिरती पहुंचे जहां बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय पाण्डेय और विपिन पाण्डेय को भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारीयो के साथ कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई, तत्पश्चात वे पंडोखर पहुंचे जहां हरिजन आदिवासी बस्ती में आयोजित सार्वजानिक नुक्कड़ सभा में सम्मिलित हुए और उपस्थित वरिष्ठ सम्मानित क्षेत्रीय जनों से सप्रेम मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र से उपस्थित जनता जनार्दन को अवगत कराया, वहीं पंडोखर में ही पूर्व सरपंच हरिहर प्रसाद तिवारी के यहां पहुंच कर सामान्य मुलाकात की और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्यता पर चर्चा की। इसके बाद ईसाई
इसके बाद ओढ़की पहुंचे जहां अतेंद्र तिवारी जी के यहां आयोजित सार्वजानिक आमसभा में सम्मिलित हुए एवं उपस्थित वरिष्ठ सम्मानित क्षेत्रीय जनों से सप्रेम मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र से अवगत कराया,
यहां के बाद ओढकी में वरिष्ठ समाजसेवी रुद्रप्रसाद तिवारी का आशीर्वाद प्राप्त कर रूद्र प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में ज़नसंपर्क किया और प्रचंड बहुमत से कांग्रेस को जीतने का आशीर्वाद प्रदान किया।
उसके बाद रौरा पहुंचे जहां देवी मंदिर परिसर में आयोजित सार्वजानिक नुक्कड़ सभा में सम्मिलित हुए एवं उपस्थित वरिष्ठ सम्मानित क्षेत्रीय जनों से सप्रेम मुलाकात की, रौरा के बाद श्री सिंह अमिलिकी पहुंचे, जहां आयोजित सार्वजानिक आमसभा में सम्मिलित हुए, इसके बाद वे अमिलिकी पहुंच गए जहां आयोजित सार्वजानिक आमसभा में सम्मिलित हुए, इसके बाद गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांगेस पार्टी को प्रचंड बहुमत में जिताने की अपील की ।इस दौरान माताओं बहनों द्वारा गुढ़ के लाल अपने बेटे व लोकप्रिय प्रत्याशी का दीपक और कलश के साथ स्वागत-सत्कार करते हुए अपने प्रत्याशी को आशीर्वाद दिया।
What's Your Reaction?