यूपी का कांस्टेबल आतंकवादी संगठन के लिए मांग रहा चंदा, फिलिस्तीन को बचाने लगा रहा गुहार

साइबर सेल को जांचकर कार्रवाई के निर्देश

Oct 12, 2023 - 14:12
 0  73
यूपी का कांस्टेबल आतंकवादी संगठन के लिए मांग रहा चंदा, फिलिस्तीन को बचाने लगा रहा गुहार

हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर यूपी का एक सिपाही मांग रहा चंदा, डीजीपी से की गई शिकायत

बरेली। उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक चौकाने वाली खबर आ रही है। बरेली जिले में तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर चंदा मांगा जा रहा है। इसकी शिकायत डीजीपी से की गई है। बताया गया है कि सुहैल अंसारी जो बरेली जिले में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ है, के द्वारा चंदे की मांग की गई है। जिसकी शिकायत डीजीपी को एक्स पर ( ट्वीट) दो फोटो टैग किए है जिसमे एक फोटो में बरेली के सिपाही की फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट है बही फेसबुक की स्टोरी पर लगाया गया स्क्रीशॉट है, जिसमे फिलिस्तीन को बचाने के लिए डोनेशन की मांग की जा रही है।इतना ही नहीं चंदे में आने वाली राशि को आतंकी संगठन को देने की बात कही जा रही है। शिकायत मिलने पर बरेली साइबर सेल को इस प्रकरण के संबंध में जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

    ये लिखी बात जिससे मच गया हड़कंप

  ट्वीट करने वाले युवक ने लिखा है की उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में पदस्थ कांस्टेबल द्वारा फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा है। यह भी लिखा की भारत देश इजराइल के साथ खड़ा है। ये बाते लिखकर उसने सनसनी फैला दी। जैसे ही ये जानकारी प्रशासन को हुई, हड़कंप मच गया। साइबर सेल को कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow