दिग्विजय सिंह ने दी नसीहत
दिग्विजय सिंह ने दी नसीहत
दिग्विजय सिंह ने दी नसीहत
आरएसएस से सीखें युवा कांग्रेस कार्यकर्ता
कंाग्रेस पार्टी के वरिश्ठ नेता एवं मध्यप्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसियों को नसीहत दी है; कहा है कि संगठन को मजबूत करने की कला आरएसएस से सीखने की जरूरत है; वहीं सदंेष को प्रभावी ढंग से कैसे पहुचाया जाये और संगठन के विस्तार पर ध्यान केन्द्रित कैसे किया जाय, ये सभी गुण युवा कंाग्रेसियों को राश्टृीय स्वयं सेवक संघ से सीखना चाहिए; बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ये बातें जबलपुर में कथित नर्सिंग कॉलेज घोटाले
और नीट पेपर लीक के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित धरने को संबोधित करने के दौरान कही; कहा कि संघ के लोग दिमागी खेल खेलते हैं. वे कभी विरोध नहीं करेंगे, कभी प्रदर्शन नहीं करेंगे, कभी पिटाई नहीं करेंगे और कभी जेल नहीं जाएंगे, बल्कि वे हमें जेल भेज देंगे...
उन्होने यह भी कहा कि जमीनी स्तर पर संगठनात्मक नेटवर्क के अभाव में विरोध प्रदर्शन प्रभावी साबित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बूथ लेबिल से संगठन को मजबूत करना होगा;
What's Your Reaction?