पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्तााओं के बीच हुई झडप, छात्रों पर भांजी लाठियां, कई गिरफतार
पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्तााओं के बीच हुई झडप,
छात्रों पर भांजी लाठियां, कई गिरफतार
रीवा शहर के कॉलेज चौराहे में एनएसयूआई कार्यकर्ताआंे और पुलिस के बीच जमकर नोकझांेक और झडप हुई; इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं छा़त्रों को तितर बितर करने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया और उन पर लाठियां भी भांजी जिससे कई छात्र और एनएसयूआई कार्यकर्ता चोटिल हो गए;
बता दें कि एनएसयूआई कार्यकर्ता गुरूवार की दोपहर करीब बारह बजे विभिन्न मुददांे को लेकर डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने जा रहे थे; जिन्हें पुलिस ने कॉलेज चौराहे में ही रोक लिया; इस दौरान एनएसयूआई छात्र जमकर नारेबाजी करने लगे; देखते ही देखते पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई; पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और जमकर लाठियां भांजी; इससे कई छात्र और एनएसयूआई कार्यकर्ता चोटिल हो गये वहीं कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटे लगने की जानकारी प्राप्त हुई है; इस दौरान छात्रों ने अपनी जमकर भडास भी निकाली; बता दें कि एनएसयूआई कार्यकर्ताआंे ने इसके पूर्व भी नवीन कन्या महाविद्यालय खोलने, नर्सिंग छात्राओं के हित को लेकर कई बार ज्ञापन प्रशसनिक अधिकारियों को दे चुके थे; वहीं डिप्टी सीएम के आवास को घेरने की तैयारी में थे; एनएसयूआई कार्यकर्ता और छात्र विवेकानंद पार्क में एकत्रित हुए; पुलिस ने कॉलेज चौराहे में बैरिकेटिंग लगा रखी थी और शहर के सभी थानेा की पुलिस वहां मौजूद रही; जैसे ही एनएसयूआई कार्यकर्ता कॉलेज चौराहे में लगे बैरिकेटिग को क्रास करने का प्रयास कर रहे थे तभी पुलिस ने बल का प्रयोग कर दिया; वाटर कैनन का इस्तेमाल किया यहां तक कि पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया; इससे कई छात्रांे को गंभीर चोंटे आई और कई लोगों को गिरफृतार किया गया;
What's Your Reaction?