सिरमौर पहुंच अखिलेश ने फूका चुनावी बिगुल
कहा भाजपा से तंग आ गई जनता
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सिरमौर में सभा संबोधित की
रीवा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिले के सिरमौर विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आज पहुंचे। उन्होंने सिरमौर विधानसभा से प्रत्यासी लक्ष्मण तिवारी के फेवर में अपनी बात कही। माना जा रहा है की अखिलेश ने सिरमौर पहुंच चुनावी बिगुल फुक दिया है।
इस दौरान जहा उन्होंने सिरमौर से बनाएं गए सपा प्रत्याशी लक्ष्मण तिवारी के पक्ष मतदान करने लोगो से अपील की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा की यहां के लोग आज भी पिछड़े है,, अच्छी शिक्षा से वंचित है बढ़े हुए बिजली के बिल से लोग परेशान है।
What's Your Reaction?