राज्यपाल ने चिकित्सको को ईश्वर के समतुल्य बताया, मरीजों के प्रति सेवा भाव रखने दी सलाह

हीरक जयंती समारोह में शामिल होने आए राज्यपाल

Dec 23, 2023 - 21:49
 0  31
राज्यपाल ने चिकित्सको को ईश्वर के समतुल्य बताया, मरीजों के प्रति सेवा भाव रखने दी सलाह

किसी मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में राज्यपाल के तौर पर पहली बार मैं शामिल हुआ: मंगू भाई पटेल

रीवा।

 शनिवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवम डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला श्यामशाह मेडिकल कालेज के हीरक जयंती समारोह अवसर में शामिल हुए। जहा सर्वप्रथम नव निर्मित 66.80 करोड़ रुपए की लागत से प्रशासनिक भवन सहित सौ सीटेड इन्टर्न कन्या छात्रावास, सौ सीटेड इन्टर्न बालक छात्रावास तथा 250 सीटेड यूजी कन्या छात्रावास का निर्माण कराया गया है, लोकार्पण पूरे विधि विधान से किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा मेडिकल कॉलेज में गत दो वर्षो में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 6 चिकित्सा विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा की रोगी के प्रति सेवा भाव रखते हुए उपचार करने के चलते डॉक्टर को ईश्वर के समतुल्य माना गया है। इसलिए चिकित्सको को ऐसे मनोभाव से मरीजों का उपचार करना चाहिए ताकि उनके मन में चिकित्सको के प्रति श्रद्धा का भाव बना रहे। उक्त कार्यक्रम शहर के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल के रूप में किसी कालेज के समारोह में वह पहली बार भाग ले रहे है। कहा कि विन्ध्य की पावन धरा के श्यामशाह मेडिकल कालेज के हीरक जयंती समारोह में शामिल होकर मुझे हर्ष है। 

       छात्रों को जंक फूड से दूर रहने, दी सलाह

   इस दौरान राज्यपाल ने विद्यार्थियों को जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी। कहा की इसके सेवन से स्वास्थ्य खराब होता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मेडिकल कालेज के कई विद्यार्थियों ने देश ही नहीं विदेश में नाम कमाया है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में देश में विकास हो रहा है स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी तेजी से कार्य हुए हैं। प्रदेश में 1.83 करोड़ जनजाति निवास करते हैं। इनमें से कई परिवार सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित हैं। इनके उपचार में डॉक्टर अपना योगदान दें। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा की वह किसी मेडिकल कॉलेज के इस तरह के कार्यक्रमों में राज्यपाल के तौर पर पहली बार शामिल हुए है। 

    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि जिले में मार्च तक हवाई सेवा होगी शुरू हो जाएगी। उन्होंने रीवा को मेडिकल हब बनाने की बात कही।

 कहा कि रीवा तेजी से विकास कर रहा है। मेडिकल कालेज 50 सीटों से बढ़कर 150 सीटों का हो गया है। पीजी में भी सौ से अधिक सीटें हो गई हैं। रीवा में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल की स्थापना से चिकित्सा के क्षेत्र में रीवा की छवि बदल गई है। उपचार के लिए जो मरीज नागपुर, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाया करते थे, इस पर अंकुश लग गया। कहा की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अब जल्द ही किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू होने वाली है। इस अस्पताल को चार सौ बिस्तर का क्या अस्पताल बनाने के लिए 25 करोड़ रुपए मंजूर हो गए हैं। डॉक्टरों तथा चिकित्साकर्मियों के आवास के लिए तीन आठ मंजिला टावर बनाए जाएंगे। फोरलेन सड़कें और रेलवे का भी तेजी से विकास हुआ है। वही सांसद जनार्दन ने कहा की चिकित्सा बहुत चुनौती भरा पेशा है। रोगियों के अनुपात में डॉक्टर कम है। रीवा के डॉक्टरों की तारीफ भी किए। कहा की कोरोना काल में अपना जीवन दांव पर लगाकर रोगियों की दिन-रात सेवा करके अदभुत काम किया, जो अनुकरणीय है। समारोह में अतिथियों का स्वागत अस्पताल के पूर्व तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ सीबी शुक्ला ने किया। इस दौरान डॉक्टर श्री शुक्ला ने मेडिकल कालेज के विकास में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों को याद किया। समारोह में पूर्व डीन डॉ पीसी द्विवेदी ने मेडिकल कालेज की विकास यात्रा का विवरण दिया। मेडिकल कालेज के डीन डॉ मनोज इंदुरकर ने मेडिकल कालेज के विस्तार की जानकारी दी। तपश्चात राज्यपाल तथा उप मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज के हीरक जयंती समारोह में स्मारिका का विमोचन किया।

इनकी मौजूदगी रही खास

समारोह में विधायक डॉ हीरालाल अलावा, विधायक नागेन्द्र सिंह, विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एपीएस गहरवार, डॉक्टर पीके लखटकिया, एसजीएमएच अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिस्रा, आदि की उपस्थित रहीं। साथ ही समारोह में मेडिकल कालेज से शिक्षा प्राप्त कई अन्य वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ तथा बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow