सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जल्द शुरू होगी ट्रांसप्लांट की सुविधा
टीम निरीक्षण करने पहुंची अस्पताल, जताया संतोष
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के खाते में आएगी एक और बड़ी उपलब्धि
विंध्य के मरीजों को मिलेगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा
रीवा। कई उपलब्धियों को हासिल कर चुके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है। जहां अब तक सुपर स्पेशलिटी के डॉक्टर यहां के मरीजों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और हार्ट सर्जरी की सुविधा मिल रही थी अब किडनी के मरीजों के लिए किडनी ट्रांसप्लांट का लाभ भी मिलने वाला है। इसके निरीक्षण के लिए 8 सदस्यीय टीम भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। यहां उपलब्ध व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा, समझा। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक उपकरणों, आवश्यक स्टाफ एवम अन्य व्यवस्थाओं पर बारीकी से अध्ययन किया और तारीफ भी किया है। निरीक्षण करने आई टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक सभी संसाधनों की उपलब्धता पर संतोष जाहिर करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है। वही निरीक्षण के समय ट्रांसप्लांट के लिए उच्च गुणवत्ता के आईसीयू और ऑपरेशन कक्ष की भी तारीफ की। और कहा है की अक्टूबर माह तक में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी। इसके शुरू होने से जिन मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बाहर बड़े शहरों में जाना पड़ता था, अब नही जाना पड़ेगा। यहां के मरीजों को यही बेहतर उपचार मिलने लगेगा।
बता दे की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अभी तक हृदय रोगियों, न्यूरो रोगियों एवम मूत्र रोग से संबंधित रोगियों का उपचार किया जाता रहा है, अब किडनी ट्रांसप्लांट की भी सुविधा मिलने लगेगी। हालाकि किडनी मरीजों की डायलिसिस करने, हृदय रोगियों की सर्जरी, एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी करने और मूत्र रोग से ग्रसित मरीजों को बेहतर उपचार देने में रीवा स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने बड़े शहरों में संचालित सुपर स्पेशलिटी असोतलो को काफी पीछे छोड़ चुका है। अब किडनी ट्रांसप्लांट में अभी अव्वल दर्जा हासिल करने की बाजी भी यहां के डॉक्टर मारेंगे। बुधवार को निरीक्षण करने आई टीम में सीटो प्रमुख डॉक्टर पुस्पेंद्र शुक्ला, नेफ्रोलॉजी प्रमुख डॉक्टर रोहन द्विवेदी , अनेस्थिशिया विभाग के प्रमुख डॉक्टर आलोक सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केडी सिंह, सर्जरी विभाग के डॉक्टर प्रियंक शर्मा, मेडिसिन से डॉक्टर अमित चौरसिया एवम यूनिट के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?