6 वर्षीय बच्चे के श्वास नली में फंसी थी सीटी, ऑपरेशन कर डॉक्टर ने बचाई जान
क्रिटिकल केयर में मासूम का चल रहा उपचार
समय पर मासूम का ऑपरेशन न होता तो जा सकती थी जान
रीवा। बच्चे की श्वसन नली में सीटी फंस जाने से उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, समय पर डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन कर यदि सीटी न निकाली जाती तो बच्चे की जान चली जाती। अच्छा हुआ कि संजय गांधी अस्पताल के नाक कान गला विभाग के डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन कर श्वसन नली में फसी सीटी को बाहर निकाल दिया और बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। फिलहाल उसे क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है हालाकि मरीज खतरे से बिलकुल बाहर है, पहले से काफी स्वस्थ है।
मिली जानकारी के अनुसार 6 वर्षीय मासूम को जब संजय गांधी अस्पताल परिजन लाए तो मरीज को हालत बहुत ही दयनीय थी। मासूम दर्द से परेशान था, सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, मामला जैसे ही नाक कान गला विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुरेन्द मौपची तक पहुंचा, उन्होंने बिना देरी किए मासूम की तत्काल पूरी जांच कराई। मासूम की हालत को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन की तैयारी की गई और उसका ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों के सफल ऑपरेशन के कारण बच्चे के अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। उक्त ऑपरेशन में डॉक्टर सुरेंद मौपाची के साथ ही साथ डॉ यास्मीन, डॉ शुभम, डॉ अंकिता का महत्वपूर्ण भूमिका रही वही अनेस्थिसिया टीम में डॉ निधि, डॉ मंदाकिनी का बेहतर सहयोग रहा।
What's Your Reaction?