सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में हुआ दूसरा सफल किडनी टृांसप्लांट
सोमवार का दिन रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए एक स्वर्णिम इतिहास लिखने का दिन रहा; अस्पताल में दूसरा किडनी टृांसप्लांट हुआ जो पूरी तरह सफल माना जा रहा है डॉक्टरों की इसी सफलता ने रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को प्रदेश के अन्य सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों की श्रेणी में अग्रणी बना दिया हैय बता दें कि इसके पूर्व एक और सफल किडनी टृांसप्लांट रीवा के सुपर स्पेशलिटी टांसप्लांट में किया जा चुका है; अब तक दोनो मरीज स्वस्थ भी बताये जा रहे हैं; वहीं सोमवार को एक और सफल टृांसप्लांट करके डॉक्टरों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवा लिया; इस बात को लेकर चिकित्सा शिक्ष आयुक्त ने भी खुशी जाहिर की है;
बता दें कि सतना जिले के रामपुर बघेलान निवासी 22 वर्षीय युवक की दोनो किडनियां खराब हो चुकी थीं; इस बात की पुष्टि तब हुई जब मरीज के परिजन युवक को लेकर रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुचे इस बात की जानकारी लगते ही परिजनों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई फिलहाल युवक के पिता ने अपनी किडनी देकर पुत्र की जान बचाई; उसके बाद किडनी टृांसप्लांट की प्रक्रिया की गई जो पूरी तरह से सफल रही; फिलहाल पिता पुत्र अस्पताल में भर्ती हैं जहां डॉक्टरों की निगरानी में दोनो का उपचार चल रहा है; फिलहाल डॉक्टर इस टृांसप्लंाट को लेकर आश्वस्त हैं उनका कहना है कि किडनी टृांसप्लंाट के पश्चात मरीज के शरीर में जो गतिविधियां होनी चाहिए, पॉजटिवली हो रही हैं; किडनी टृांसप्लांट करने वाली टीम के लीडर डॉ पुष्पेन्द्र षुक्ला ने कहा कि इस पूरी सर्जरी में छह घंटे लगे; वहीं इस दौरान यूरोलॉजी के डॉ पुष्पेन्द्र शुक्ला के अलावा डॉ ब्रिजेश तिवारी, नेफ्रोलॉजी के डॉ रोहन द्विवेदी, एवं एनेस्थीसिया की टीम भी प्रमुंख रूप से मौजूद रही; वहीं इस पूरे टृांसप्लांट के लिए बाहर के डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही.
What's Your Reaction?