सोने के दाम गिरने से दुकानदारों की ग्राहकी बढी
सोने के दाम गिरने से दुकानदारों की ग्राहकी बढी
इधर सोने चांदी के भाव तेजी से नीचे आये हैं; भाव गिरने के चलते इन दिनों ग्राहकों का रूझान सोने चांदी की ज्वेलरी खरीदने की ओर तेजी से बढा है; यदि हम बात करें षहरी अंचल की तो यहां संचालित सोने चांदी की दुकानो में ग्राहकों की भीड देखने को मिल रही है; वहीं ग्रामीण अंचलो में भी ग्राहकों का आकर्शण ज्ेवेलरी की दुकानों की ओर ज्यादा देखने को मिल रहा है; वहीं अब त्योहारों के दिन भी षुरू हो गए हैं; रक्षा बंधन त्योहार के अवसर पर महिलायें अक्सर अपने मायके आती हैं; भाई और मां बाप ऐसे अवसर पर उपहार स्वरूप सोने चांदी से बनी कुछ वस्तुयंें देना षुभ मानते हैं; जाहिर सी बात है कि इन त्योंहारो में भी दुकानदारों की ग्राहकी बढेगी; इसलिए यदि ये कहें कि सोने चांदी के भाव गिरने से अब ग्राहकों का रूझान खरीददारी करने की ओर बढा है तो गलत नहीं है; हालाकि इस बात में कितनी सच्चाई है, दुकानदारांे से खुद पंूछ कर जानते हैं;
What's Your Reaction?