कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि, किया कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण
मरीज स्वस्थ्य
कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने किया सराहनीय कार्य, कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण कर किया नाम रोशन
दो घंटे तक चली सर्जरी
रीवा। जिले के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में पहली बार कूल्हे का सफल रूप से प्रत्यारोपण किया गया। उक्त सर्जरी जिला अस्पताल में पहली बार की गई है। जिला अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भागवत प्रसाद यादव एवम उनकी टीम द्वारा सिविल सर्जन के निर्देशन में सफल सर्जरी की गई। उपचार बाद मरीज की हालत बेहतर बताई गई है।
बताया गया है कि कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय बिछिया में हड्डी रोग विभाग में मरीज गुलाबकली पति चंद्रिका तिवारी 62 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ला ब्लॉक त्योंथर जिला रीवा को कूल्हे की हड्डी टूट जाने से जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विभाग OPD में लाया गया था जिसे डॉ भागवत प्रसाद यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा देखा गया और सर्जरी की सलाह दी गई। आज शुक्रवार को सुबह 12 बजे से सर्जरी प्रारंभ की गई जो कि 02 बजे तक चली सर्जरी सफलतापूर्वक पूर्ण हुई। सर्जरी टीम में डॉ भागवत प्रसाद यादव सर्जन हड्डी रोग, डॉ राधा, प्रियंका निश्चेतना विशेषज्ञ असिस्टेंट Dr अनुभव एवं , स्टाफ नर्स रेणुका एवं अन्य स्टाफ ने मिलकर सर्जरी सफलता पूर्वक पूर्ण की ।
डॉ संजीव शुक्ल सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय रीवा के देखरेख में सर्जरी सम्पूर्ण हुई है l डॉ विकास सिंह आर एम ओ जिला चिकित्सालय जिला रीवा ने बताया कि यह जिला चिकित्सालय के लिए उपलब्धि है पहली बार जिला चिकित्सालय में कूल्हे का प्रत्यारोपण (Hip replacement ) सर्जरी की गई है , जिसमे मरीज अगले दिन चलने लगता हैं डॉ भागवत प्रसाद यादव एवं उनकी टीम की यह विशेष उपलब्धि है , परिजन काफी संतुष्ट है l सिविल सर्जन के द्वारा अपील की गई है कि हड्डी रोग से संबधित मरीज जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन आकर अपनी समस्या का समाधान, आपरेशन और बेहतरीन निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं l
What's Your Reaction?