30 लाख का कर्जदार है कृश्णा राजकपूर ऑडिटोरियम

30 लाख का कर्जदार है कृश्णा राजकपूर ऑडिटोरियम

Jul 4, 2024 - 19:41
 0  4
30 लाख का कर्जदार है कृश्णा राजकपूर ऑडिटोरियम

30 लाख का कर्जदार है कृश्णा राजकपूर ऑडिटोरियम
समयावधि में  जमा नहीं किया तो दस लाख की एफडीआर होगी राजसात


बुधवार को मेयर इन कांउसिल की बैठक हुई जिसमें कई चीजें उभर कर सामने आई हैं; जिसमें सबसे प्रमुख कृश्णा राजकपूर ऑडिटोरियम का मामला प्रकाष में आया है; जानकारी के मुताबिक कृश्णा राजकपूर ऑडिटोरियम का कई महीनांे से किराया जमा नहीं किया गया है; जिसके चलते किराये की राषि बढकर करीब तीस लाख रूपये हो चुकी है; जिसे वसूलने के लिए नगर निगम द्वारा कृश्णा राजकपूर ऑडिटोरियम को पत्र लिखकर नोटिस दी गई है; समयावधि पर जमा न करने पर कृश्णा राजकपूर ऑडिटोरियम की अमानत राषि करीब दस लाख रूपये राजसात कर ली  जायेगी;

 .
हालाकि बकाया राषि जमा करने के लिए पंद्रह दिन की नोटिस देने की कार्रवााई की जायेगी; आयुक्त द्वारा पंद्रह हजार रूपये प्रतिदिन का किराया निर्धारित किये जाने का दिया गया प्रस्ताव; नगर निगम रीवा द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए होगा; अन्य विभागों के जो भी कार्यक्रम आयेाजित होंगे उनका किराया संबंधित विभाग द्वारा भुगतान किया जायेगा; अन्य विभागों के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का आयोजन राषि का समायोजन नगर निगम रीवा के मासिक किराये में नहीं किया जावेगा; मेयर इनं काउंसिल की बैठक में प्रमूुख रूप से प्रभारी सदस्य रमा दुबे, गायत्री लखन खंडेलवाल, धनेन्द्र सिंह बघेल, गुलाम अहमद, मनीश नामदेव, आरती बक्सरिया, रवि तिवारी, नीतू अषोक पटेल, सूफिया षहफूज खान, कार्यपालन यंत्री राजेष सिंह, एचके त्रिपाठी, एसएल दहायत, उपायुक्त राजस्व एमएस सिददीकी, सहायक आयुक्त रामनरेष तिवारी, केएन साकेत, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविंद चतुर्वेदी, मुरारी कुमार, अभिमन्यु सिंह आदि लोग मौजूद रहे;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow