MPPSC की दो पालियों में शुरू होेने वाली परीक्षा शुरू सघन चेकिंग के बाद ही मिला अभ्यर्थियों को प्रवेश

Jun 23, 2024 - 15:48
 0  8

एमपीएससी की दो पालियों में षुरू होेने वाली परीक्षा षुरू
सघन चेकिंग के बाद ही मिला अभ्यर्थियों को प्रवेष
जिले भर में बनाये गए परीक्षा केन्द्रांे में एमपीएससी की परीक्षा रविवार

की सुबह दस बजे से षुरू हो गई; परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थी सुबह से ही पहुचने लगे थे; हालाकि परीक्षा केन्द्रों में जमकर सख्ती बरती गई;; परीक्षा केंद्रों पर कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस, स्मार्ट फोन, स्मार्ट वाच, टोपी, घड़ी, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी रही। अभ्यर्थियों से जूते-मोजे, कलावा, कंगन, बालियां आदि भी परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले उतरवा ली गईं।
   बता दें कि रीवा और मउगंज जिले में कुल 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है; महत्वपूर्ण बात यह है कि मउगंज जिले में पहली बार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है; षहीद केदारनाथ  महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है; प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल पांच हजार छह सौ बावन अभ्यर्थी परीक्षा में षामिल हो रहे हैं; पहली पारी जहां सुबह दस बजे से षुरू हुई वहीं दूसरी पारी सवा दो बजे से षुरू होगी;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow