कुंदन गोल्ड माइंस प्राइवेट लिमिटेड ने खोजी
रीवा संभाग के सिंगरौली में मिली सोने की खदान
कुंदन गोल्ड माइंस प्राइवेट लिमिटेड ने खोजी
रीवा संभाग के सिंगरौली में मिली सोने की खदान
रीवा संभाग में खनिंज संपदाओं की अपार संभावनायें है; यहां की धरती बाक्साइड, कोयला, चूना पत्थर के अलावा अब सोना भी उगलने वाली है; इसकी खोज भी कर ली गई है; रीवा संभाग के सिंगरौली जिले में सोने की खदान मिलने की जानकारी मिली है; हरियाणा के गुरूग्राम की मेसर्स कुंदन गोल्ड माइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सोने की खदान की खोज की गई है;
बताया गया है कि सिगरौली जिले के गुरहर पहाड में सोने की खोज की गई; बता दें कि जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया द्वारा सोने की खोज लगातार की जा रही है; मध्यप्रदेष के कई जिलों में इसकी खोज की जा रही है; ंिसगरौली के अलावा कटनी, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, जबलपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा और उमरिया जिलों में खोज जारी है।
What's Your Reaction?