निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वालो पर कलेक्टर सख्त, 4 अधिकारियों को दी नोटिस, 6 कर्मचारी किए निलंबित
नोटिस का जवाब देने और कारण बताने दिया अल्टीमेटम
विधानसभा चुनाव में लापरवाही करने वालो के खिलाफ कलेक्टर सख्त, 4 अधिकारियों को नोटिस और 6 कर्मचारी किए निलंबित
रीवा। निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वालो के खिलाफ कलेक्टर काफी सख्त है।
6 कर्मचारियों को प्रशिक्षण से नदारद रहने पर निलंबित करने एवम 4 अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में अव्यवस्था पर नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा मऊगंज कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन के लिए तैनात मतदान दल के सदस्यों का विधानसभावार चुनाव कार्य का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में दिया जा रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी अधिकारी कर्मचारी है जो प्रशिक्षण का आदेश प्राप्त करने के वजूद प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए। ऐसे 6 कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित अधिकारी को आदेश की तामीली कराने तथा एक सप्ताह की समय सीमा में आरोप पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सहायक शिक्षक जगलाल कोल उमावि कटरा, धीरेन्द्र बहादुर रावत प्रयोगशाला शिक्षक हायर सेकण्डरी स्कूल खटखरी, बालकृष्ण मिश्रा शिक्षक हाई स्कूल बुदामा, राकेश आदिवासी माध्यमिक शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुसरूम, संतोष पाण्डेय सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला चपरिहन पुरवा तथा राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी सहायक शिक्षक उत्कृष्ट मार्तण्ड क्रमांक एक रीवा को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
मतदान केन्द्रों में समुचितव्यवस्था करने में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिलनिर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने चार लापरवाह अधिकारियो को कारण बताओ नोटिस दिया । इनमे से मु ख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नईगढ़ी कल्पना यादव तथा सहायक यंत्री आरपी श्रीवास्तव जनपद पंचायत नईगढ़ी को दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस दिया है। कलेक्टर ने संविदा उपयंत्री जनपद पंचायत नईगढ़ी श्रद्धा श्रीवास्तव तथा सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंगेव राजेश शुक्ला को संविदा समाप्ति क नोटिस दिया है। नोटिस का 9 नवम्बर को प्रात: 11 बजे समक्ष में उपस्थित होकर उत्तर देने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस का उत्तर संतोषजनक न होने तथा समय सीमा का पालन न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?