इस तपती गर्मी में नई गढ़ी के लोगों का पानी के बिना हाल बेहाल, आखिर क्यों प्रशासन नहीं दे रही ध्यान

May 29, 2024 - 18:25
 0  5
इस तपती गर्मी में नई गढ़ी के लोगों का पानी के बिना हाल बेहाल, आखिर क्यों प्रशासन नहीं दे रही ध्यान

मऊगंज जिले के नगर परिषद नईगढ़ी का हाल बेहाल, रसूखदार छान रहे रस मलाई गरीब भटक रहे बूंद बूंद पानी को। बिजली कटौती एवं पेयजल संकट से जूझ रहे नगर वासी, डिब्बा लेकर पहुंचे नगर परिषद कार्यालय


भीषण गर्मी के बीच ठेकेदारों की मनमानी एवं जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण मऊगंज जिले के नगर परिषद नईगढ़ी क्षेत्र के निवासियों के लिए जल संकट खड़ा हो गया है। पेयजल समस्या से जूझ रहे नगर वासी बुधवार की सुबह सामूहिक रूप से डिब्बा लेकर पानी की मांग करने नगर परिषद कार्यालय पहुंच गए। पेयजल संकट से परेशान नगर वासियों ने कहा कि सुबह 5 बजे से बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। नल जल योजना का पानी नहीं दिया जाता है। कहने के लिए तो जनता के सुखाधिकार को ध्यान में रखते हुए पेयजल व्यवस्था के लिए नगर में ट्रैंकर लगाए गए हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि टैंकर का पानी सिर्फ कुछ चिन्हित लोगों रसूखदारों तक ही सीमित रह गया है। लोगों ने कहा पानी के लिए यहां वहां भटक रहे हैं सुबह से शाम तक बिजली कटौती की जाती है। नगर परिषद को हर मां पानी का टैक्स देता हूं फिर भी मजबूरी में पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में स्नान करने के लिए पानी मिलना तो दूर पीने के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है। पेयजल संकट से जूझ रहे नईगढ़ी नगर वासियों ने कहा साहब पानी की व्यवस्था कर दीजिए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow