प्रयागराज से कंटेनर में लोड नशीली कफ सिरफ आ रही थी मनिगव, जप्त, 7 आरोपी गिरफतार
कंटेनर, ट्रैक्टर और एक बोलेरो वाहन जप्त
नशे के खिलाफ पुलिस ने की दो अलग अलग करवाई
25 लाख कीमत की नशीली कफ सिरफ के साथ एक करोड़ की मशरुका जप्त, नशे के 7 सौदागर गिरफ्तार
रीवा। नशे के खिलाफ पुलिस ने दो अलग-अलग बड़ी करवाई की है जहां दबिश देकर करीब 25 लाख की नशीली खूबसूरत सहित एक करोड रुपए की मसरूका जप्त करने की कार्रवाई की।
काबिलेगौर है की नशे की एक बड़ी खेप रीवा आने की जानकारी मुखबिर द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वेंकटेश्वर राव को जैसे हुई ,बिना देरी किए उन्होंने इसे दबिस देकर पकड़ने हेतु टीम गठित कर दी। इस मामले में साइबर की मदद ली गई।नशीली कफ सिरफ़ के साथ नशे के 7 सौदागरों को भी गिरफतार करने पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल एक आरोपी पुलिस कार्रवाई होने की भनक लगते ही वह वहा से फरार होने में सफल हो गया लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी को उक्त मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पूछताछ कर रही है।
पहली कार्रवाई:
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की प्रयागराज से एक कंटेनर क्रमांक mh 04 KU4250 में नशीली कफ सिरफ मनिगमा आ रही है। जानकारी लगते ही पुलिस अलर्ट हो गई । नशीली कफ सिरफ लेकर कंटेनर जैसे ही मनिगवा क्षेत्र के कुइया ग्राम स्थित नहर के पास पहुंचा और उसमें लोड सिरफ को एक ट्रैक्टर में पलटी किया जा रहा था कि साइबर सेल की मदद से पहले से ही दबिश देने की ताक में बैठी पुलिस ने न केवल नशीली कफ सिरफ की 64 पेटियो को जप्त करने की कार्रवाई की अपितु कंटेनर और ट्रैक्टर के साथ साथ 7 आरोपियों को भी गिरफतार करने की कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई एसडीओपी सिरमौर के नेतृत्व में मनिगवा थाना पुलिस और साइबर सेल द्वारा की गई। नशे के जिन 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम रविंद्र उर्फ रवि पटेल पिता तुलसीदास पटेल 28 वर्ष , आदित्य पटेल पिता मोतीलाल पटेल 27 वर्ष ,हर्ष लाल पटेल पिता मोतीलाल पटेल 25 वर्ष तीनो निवासी कुइयां कला थाना , देवदास कोटर पिता राजाराम कोटर 34 वर्ष , अंजुर भिवाड़ी थाना महाराष्ट्र , प्रफुल्ल कुमार पटेल उर्फ गोलू पिता अवधेश प्रसाद 28 वर्ष, निवासी कुइयां खुर्द सतीश सोंधिया पिता रामाधार सोंधिया 36 वर्ष निवासी तमहा है थाना मनगवा शामिल है।
दूसरी कार्रवाई:
वही मानिकवार चौकी पुलिस ने भी दबिस देकर नशे की एक बड़ी खेप को जप्त करने की कार्रवाई की है। हालाकि कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से आरोपी संजू सिंह फरार हो गया। वही इस मामले में संलिप्त उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफतार किया है। मुखबिर से मिली जानकारी के मुताबिक मानिकवार चौकी क्षेत्र के तमहा निवासी संजू सिंह के घर में पुलिस जैसे ही दबिस देने पहुंची, तलाशी के दौरान भारी मात्रा में मिली कफ सिरफ को देखकर भौचक हो गई। बहा से 32 पेटी नशीली कफ सिरफ बरामद की गई वही आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। इस तरह से दो अलग अलग जगहों से पुलिस ने नशीली कफ सिरफ की 11520 शिशिया जब्त की है जिसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है। साथ ही एक कंटेनर, एक ट्रैक्टर और एक बोलेरो वाहन को जप्त किया है।
What's Your Reaction?