गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, 4 बच्चो की मौत, 2 गंभीर

दतिया जिले में दिल को दहलाने वाला हादसा

Sep 27, 2023 - 05:02
 0  14

दिल को दहलाने वाला हादसा: गणेश विसर्जन के दौरान कुंड में10 बच्चे डूबे, 4 की मौत

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया है जहा मंगलवार को गणेश विसर्जन के दौरान कुंड में 10 बच्चे डूब गए जिसमे 4 बच्चो की मौत हो गई, अन्य का उपचार किया जा रहा है। मृतकों में तीन लड़कियों समेत 4 की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 14 से 16 साल की है। 

   मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 

करीब 6.30 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निआऊल बड़ेनिया में सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में बने कुंड में गणेश विसर्जन के लिए बच्चे गए हुए थे, जिसमे करीब 10 बच्चे डूब गए। चीख पुकार मचने पर स्थानीय जनों की मदद से बच्चो को निकालने का प्रयास किया तो गया और आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहा 4 बच्चो की मौत हो गई और 2 बच्चो की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य बच्चो का भी उपचार जारी है। सूचना मिलने पर प्रश्सनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया। हादसे में प्रशासनिक अमले की चूक बताई जा रही है। कुंड की गहराई ज्यादा थी जिसका अंदाजा बच्चो को नही मिल पाया और ये दर्दनाक हादसा हो गया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है वही घटना को लेकर पूरे इलाके में सनाका खिंच गया।मृतकों में अंश पाल पिता ब्रजमोहन पाल (14), प्रतिज्ञा पाल पिता झाहर सिंह (15), कृष्णा पाल पिता रामहजुर पाल (16) और आस्था पिता श्रीराम पाल (15) वर्ष के नाम बताए गए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow