मतदाताओं को लुभाने अब बांट रहे पैसे
लोगो में आक्रोश
मतदाताओं को लुभाने लिफाफे में दिए जा रहे पांच पांच हजार, एफएसटी टीम ने पकड़ा
रीवा। मतदान के एक दिन पहले तक प्रत्यासियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है। अब लिफाफे में पैसे रख कर बटवाया जा रहा। जिले के गुढ़ विधान सभा क्षेत्र अंर्तगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ ही नजारा देखने को मिला। वहा भाजपा प्रत्यासी के रिश्तेदार द्वारा मतदाताओं में किसी को पंद्रह सौ तो किसी को पांच पांच हजार वितरित किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई थी। मामले को संज्ञान में लिया गया। जब टीम मौके पर पहुंची तो कुछ लोग पैसे भरे लिफाफे लेकर भागने में सफल हो गए तो कुछ को पकड़ कर उनके पास से लिफाफे जब्त किए गए और कार्रवाई की गई है।
What's Your Reaction?