अंगदान करने वालों को दिया जायेगा गाॅड आॅफ आॅनर

अंगदान करने वालों को दिया जायेगा गाॅड आॅफ आॅनर

Sep 10, 2024 - 12:43
 0  9
अंगदान करने वालों को दिया जायेगा गाॅड आॅफ आॅनर

अंगदान करने वालों को दिया जायेगा गाॅड आॅफ आॅनर
रीवा निष्चित तौर पर प्रदेष का बडा मेडिकल हब बनेगा; अभी यहां किडनी टृांसप्लांट  से लेकर एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, न्यूरोसर्जरी जैसे गंभीर रोगों का इलाज तो हो ही रहा है अब यहां लीवर टृांसप्लांट की सुविधा भी जल्द षुरू होगी; और ऐसे महादानियों को गाॅड आॅॅफ आॅनर देकर सम्मान दिया जाना चाहिए; ये बातें मध्यप्रदेष के डिप्टी सीएम राजेन्द्र षुक्ला ने मेडिकल काॅलेज में आयोजित 39वें नेत्रदान पखवाडा समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही; उन्होने कहा कि अंगदान करके लोगांे को नया जीवन दिया जा सकता है; इसलिए अंग प्रत्यारोपण को लेकर लोगांे में जागरूकता होनी चाहिए; इतना ही नहीं उन्होने अंगदान करने वालों को गणतंत्र दिवस एवं स्वतं़त्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाना चाहिए; साथ ही ऐसे व्यक्तियों को अंतिम संस्कार गार्ड आफ आॅनर देकर किया जाना चाहिए;
इस अवसर पर अंगदान करने वालों को सम्मानित भी किया गया; 
  बताते चलें कि खुषी फाउण्डेषन द्वारा नेत्रदान के लिए लोगों को समझाकर प्रेरित किया जा रहा है; यह संस्था सेतु का काम कर रही है; जिसका परिणाम यह है कि इस वर्श 10 नेत्रदान हुए और वर्श 2015 में स्थापित आईबैंक के माध्यम से अब तक 36 मरीज नेत्र ज्योति प्राप्त कर सके हैं; उपमुख्यमंत्री श्री षुक्ल ने सुपर स्पेषलिटी और संजय गांधी अस्तपाल में रिक्त पदों की भर्ती षीघ्र करने की बात भी कही; बताया कि अब तक रीवा में 136 लोग नेत्रदान कर चुके हैं; नेत्रदान पखवाडा समापन अवसर पर प्रदेष के डिप्टी सीएम राजेन्द्र षुक्ला के साथ ही मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ सुनील अग्रवाल, संजय गांधी अस्प्ताल अधीक्षक डाॅ राहुूूल मिश्रा, सेवानिवृत्त डीन डाॅ पीसी द्विवेदी, नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डाॅ षषि जैन, संजय गांधी अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ अवतार सिंह, सुपर स्पेषलिटी अस्पताल के एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डाॅ आलोक सिंह, नेत्र रोग चिकित्सक डाॅ पंकज चैधरी, डाॅ सुजाता लकटकिया आदि लोग मौजूद रहे;

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow