विक्रम पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी देने सीएम ने की घोषणा

एक हजार करोड़ से अधिक होगा खेल बजट

Oct 2, 2023 - 12:47
 0  30
विक्रम पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी देने सीएम ने की घोषणा

खेलो को बढ़ावा देने गठित होगा खेल विकास निगम, विक्रम पुरस्कार पाने वालो को सरकारी नौकरी देने सीएम ने किया घोषणा

 कहा एक हजार करोड़ बढ़ेगा खेल बजट

भोपाल। ऐशियाद में मध्य प्रदेश खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और प्रदेश का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से उत्साहित प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ी घोषणाएं की है। उन्होंने खेलो के विकास के लिए न केवल खेल विकास निगम गठित करने की बात कही अपितु विक्रम पुरस्कार पाने वालो को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की। सीएम शिवराज द्वारा की गई इस घोषणा के बाद प्रदेश भर के खिलाड़ियों में जोश और उत्साह का संचार हुआ है। इतना ही नहीं सीएम ने खेल बजट को भी एक हजार करोड़ रुपए बढ़ाने का भी ऐलान किया है। मल्लखंब, ब्रेक डांस और ई-स्पोर्ट्स की अकादमी स्थापित की जाएगी। यह घोषणाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीटी नगर स्टेडियम में खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ करते हुए की हैं। खेलो एमपी यूथ गेम्स के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों के प्रोत्साहन के लिए पैसों की कमी नहीं होगी। हम खेलों के बजट को एक हजार करोड़ तक बढ़ाऐंगे। प्रदेश के नए स्टेडियम और पहले से बने स्टेडियमों के संधारण के लिए नई नीति बनाई जाएगी।

गेम्स ट्राफी का किया अनावरण और खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 इस अवसर पर सीएम श्री चौहान ने खेल का शुभारंभ करते हुए गेम्स ट्राफी का अनावरण कर खिलाडिय़ों से खेलों की मशाल प्राप्त कर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उसके बाद राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को चेक प्रदान किया गया। एशियाड में अपनी प्रतिभा से सबको आश्चर्य चकित करने वाले भोपाल शुटिंग अकादमी के निशानेबाज एश्वर्य प्रताप सिंह को 2 करोड़ 75 लाख रुपए और निशानेबाज आशी चौकसे को एक करोड़ 25 लाख का चेक प्रदान किया गया। दोनों खिलाडिय़ों के माता-पिता ने चेक प्राप्त किया। महिला क्रिकेट में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम की सदस्य पूजा वस्त्राकर को एक करोड़, सेलिंग की खिलाड़ी नेहा ठाकुर को 50 लाख रुपए और शूटिंग की खिलाड़ी मनीषा कीर को 50 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। नेहा और मनीषा के माता-पिता ने चेक प्राप्त किया।

5 अक्टूबर तक होंगी प्रतियोगिता, भाग लेंगे एक लाख युवा

      गौरतलब है कि राज्य स्तरीय खेलो एमपी-2023 की प्रतियोगिताएं 5 अक्टूबर तक भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, कटनी और शिवपुरी में होंगी। भोपाल में व्हालीबाल, फुटबाल, कुश्ती, बॉक्सिंग, फेंसिंग, जूड़ो, ताईक्वाडो, टेनिस, क्याकिंग- कैनोइंग, रोइंग और तैराकी की प्रतियोगिताएँ खेली जाएगी। रीवा में कबड्डी, इंदौर में वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाल और टेबल टेनिस, ग्वालियर में हॉकी, बैडमिंटन, उज्जैन में मलखंब और योगासन, जबलपुर में खो-खो और आर्चरी, कटनी में शतरंज तथा शिवपुरी में शूटिंग और एथलेटिक्स के मुकाबले होंगे। प्रदेश के एक लाख से ज्यादा युवा इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow