युवक की नाक में था ट्यूमर, जानलेवा दर्द से था परेशान, संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने दिलाई राहत
कई डॉक्टरों से इलाज कराने के बाद भी नही मिली थी राहत
मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग के डॉक्टरों ने किया कमाल
रीवा। नाक में ट्यूमर होने से युवक की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। जानलेवा दर्द से परेशान युवक को लेकर कई डॉक्टरों से उपचार कराए लेकिन राहत उसे तब मिली जब मरीज के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के ईएनटी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद अशरफ से संपर्क किया और डॉक्टर ने इंडोस्कोपिक रिमूवल करके मरीज को जानलेवा दर्द से राहत दिलाई। बताते है कि इस तरह का काफी बड़ा और रिस्की ऑपरेशन होता है। लेकिन संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने बहुत बड़ा और उल्लेखनीय कार्य किया है। मरीज के परिजनों में उसके पिता मंगलदीन कोल ने बताया की उसका 12 वर्षीय पुत्र की नाक में असहनीय दर्द होता था। कई जगह इससे राहत पाने गए लेकिन आराम नही मिल पा रहा था। तत्पश्चात उसे लेकर संजय गांधी अस्पताल लाया और डॉक्टर मोहम्मद अशरफ को दिखाया। उन्होंने ऑपरेशन करने की सलाह दी। ऑपरेशन के बाद अब उसके पुत्र को काफी राहत मिली है।
डॉक्टर अशरफ की माने तो इस तरह के ऑपरेशन काफी रिस्की होते है। पहले ऐसे ऑपरेशन संजय गांधी अस्पताल में नही हुआ करते थे। लेकिन अब होने लगे है। आने वाले मरीजों को राहत मिल रही है। बताया कि उक्त ऑपरेशन करने में उनके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर डॉक्टर यास्मीन सिद्दीकी, डॉक्टर अंकिता कुज्जूर एस आर, डॉक्टर विकास, डाक्टर विनीत, डॉक्टर खुमा, डॉक्टर हर्षवर्धन
, डॉक्टर सोनी वही एनेस्थीसिया में डॉक्टर अवि, डॉक्टर सुधीर आदि लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
What's Your Reaction?