रीवा के दामाद को सीएम का ताज, राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी, जिले भर में खुशियां छाई
बधाई देने वालो का लगा रहा तांता
रीवा को मिले दो उपहार, भाजपा नेतृत्व ने सबको चौकाया
रीवा। मध्य प्रदेश में नए सीएम की घोषणा होते ही जिले भर में खुशियां ही खुशियों का वातावरण निर्मित हो गया। खूब मिठाई बंटी वही जमकर आतिशबाजी हुई। वजह ये की रीवा के दामाद डॉक्टर मोहन यादव को सीएम का ताज मिला तो वही रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम जैसे महत्वपूर्ण पद से नवाजा गया। ऐसे में विंध्य वासियों के खाते में बड़ी उपलब्धि आई। बता दे की सीएम डॉक्टर मोहन यादव का ससुराल रीवा शहर के संजय नगर निवासी ब्रह्मानंद यादव के यहां है। यह जानते ही ससुराल में लोग खुशी। से झूम उठे साथ ही देर रात्रि तक बधाई देने लोगो का तांता लगा रहा।
परिणाम से लेकर सीएम के चयन ने चौकाया
इस मर्तबा के विधान सभा चुनाव परिणाम ने सबको चौकाया वही सीएम पद के लिए नए नाम के ऐलान ने सबको चकित कर दिया। सारे चर्चित चेहरे दरकिनार हो गए और रीवा के दामाद को सीएम पद से नवाज कर सबको चकित कर दिया। रीवा को एक साथ दो उपलब्धि मिली है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने डॉक्टर मोहन यादव सीएम तो राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाकर विंध्य के विकास का एक नया मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
सदानंद यादव नए सीएम के साले है
बताते चले की रीवा शहर के संजय नगर निवासी सदानंद यादव सीएम डॉक्टर मोहन यादव के साले है।जीजा के सीएम बनने की जानकारी मिलने के बाद से ही शाले के घर का जश्न का माहौल निर्मित है। सदानंद यादव ने कहा कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली की उनके जीजा को सीएम बनाया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता की कद्र की जाती है। इसका उदाहरण आज सब के सामने है। वही प्राची यादव ने अपने फूफा मोहन यादव को सीएम का दायित्व मिलने पर कहा कि आने वाले समय में रीवा और विंध्य का चौमुखी विकास होगा।
डिप्टी सीएम के घर और शिल्पी प्लाजा में आतिशबाजी
राजेंद्र शुक्ला के डिप्टी सीएम बनने की जानकारी लगते ही शहर वासियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। श्री शुक्ला के अमहिया स्थित घर और शिल्पी प्लाजा में जमकर आतिशबाजी की गई।
What's Your Reaction?