धान खरीदी केंद्रों में मनमानी, दलालों के हाथ ठगे जा रहे अन्नदाता
अव्यवस्था से परेशान किसान
गोविंदगढ़ धान खरीदी केन्द्र से नदारद रहते है समिति प्रबंधक, दलालों के हाथ लुट रहे किसान
रीवा। जिले के गोविंदगढ़ खरीदी केंद्र में इन दिनो जमकर मनमानी की जा रही है। आए दिन समिति प्रबंधक केंद्र से नदारद रहते है। उनके नदारद रहने पर लोकल व्यापारियो और अधिकारियों द्वारा किसानों के साथ मनमानी की जा रही है। हालाकि सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि किसानों के साथ मनमानी का खेल स्थानीय जनप्रतिनिधियों के इशारे पर खेला जा रहा है।
गौरतलब है कि सरकार व जिले के आला व जिम्मेदार अधिकारियो की लापरवाही के चलते धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। हालाकि व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाने के झूठे दावे जरूर किए जाते है। खरीदी केंद्रों में लोकल स्तर पर तैनात समिति प्रबंधकों एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी व तानाशाही बदस्तूर जारी है, इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत उनके दलाल पूरी तरह सक्रिय है, इनके सामने बड़े बड़े अधिकारियों व शासन प्रशासन के नियम कानून को भी दरकिनार कर दिया गया है, और जम कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस खेल में समिति प्रबंधक सहित आसपास के व्यापारी व अन्य लोकल लोग शामिल हैं, जिनकी बजह से किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।
बता दे कि गोबिंदगढ़ स्थित संचालित माँ गौरी वेयरहाउस धान खरीदी केन्द्र में इन दिनो कुछ ऐसा ही हाल चल रहा है। जंहा किसान परेशान है, और खरीदी केन्द्र में तैनात अधिकारी, कर्मचारी मौके पर उपस्थित नहीं रहते, बल्कि बाहरी लोगों या यू कहें कि बाहरी व्यापारियों के माध्यम से भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघी जा रही हैं, वहीं केन्द्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा बाहरी लोगों का कब्जा है, जंहा इनके द्वारा जम कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसकी बजह से किसानों को खून के आंसू रोना पड़ रहा है। नियम के अनुसार किसानों की धान खरीदने का काम उसी दिन होना चाहिए, लेकिन किसानो को कई दिनों तक खरीदी केंद्रों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, साथ ही तुलाई में भी निर्धारित बजन से अधिक मात्रा मे किसानों से धान ली जाती है, यही नहीं नियम विरुद्ध तरीके से तुलाई के नाम पर भी किसानों से 15 से 18, रुपये तक लिए जा रहे है, और खरीदी केंद्रों में पीने के पानी से लेकर किसी भी प्रकार की सुविधा व इंतजाम नहीं किए गए है, ऐसे में अनेकों समस्याओं से किसानों को इन खरीदी केंद्रों में गुजरना पड़ रहा है, और यहां पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई है।
समिति प्रबंधक ने कही ये बात....
किसानों की समस्याओं को लेकर जब दूरभाष पर समिति प्रबंधक देवेन्द्र पाण्डेय से बात हुई तो उन्होंने ने अपनी लाचारी और व्यवस्ता बताई, और कहा कि एक साथ सभी पुराने कर्मचारियों को हटा दिया गया जिसकी बजह से अनेक समस्याएं हो रही है, उन्होंने खुद माना कि नए और लोकल लोग काम कर रहे हैं, जिसकी बजह से समस्याएं है, उन्होंने कहा कि हम अकेले है पूरा नहीं मैनेज कर पा रहे हैं क्या कर सकते हैं ?
शैलेंद्र सिंह, कलेक्टर व प्रभारी खाद्य अधिकारी की बात....
धान खरीदी केन्द्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जब अपर कलेक्टर व प्रभारी खाद्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि गोविंदगढ़ सहित कई अन्य खरीदी केंद्रों में अनेक गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं, ऐसे केंद्रों का शीघ्र निरीक्षण कर कार्यवाही की जायेगी, ताकि किसानों को समस्याएं ना हो।
What's Your Reaction?