सुपर स्पेशलिटी में मनाया गया वर्ल्ड हार्ट डे
29 सितम्बर को मनाया जाता है वर्ल्ड हार्ट डे
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मनाया गया वर्ल्ड हार्ट डे
रीवा।हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है। शहर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी वर्ल्ड हार्ट डे धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर, डॉक्टर राम अभिलाष दुबे, एनेस्थीसिया एच ओ डी डॉक्टर आलोक सिंह, हृदय रोग चिकित्सक डॉक्टर एस के त्रिपाठी, डॉक्टर के डी सिंह सहित कई चिकित्सक एवम नर्सिंग स्टाफ और टेक्निकल स्टाफ मौजूद रहे।
ये दिन लोगों को हार्ट की सेहत से जुड़ी तमाम बातों को लेकर जागरुक करने का दिन है। इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के त्रिपाठी ने दिल की बीमारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अब तक मरीजों की एनजीओ ग्राफी और एंजियोप्लास्टी की गई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
What's Your Reaction?