सिलेंडर से भड़की आग सदरिया गोल्ड में मची अफरा तफरी
सूचना मिलने पर पहुंचा फायर ब्रिगेड
सिलेंडर से भड़की आग समदड़ीया गोल्ड में मच गई अफरा तफरी
रीवा। शहर के सिरमौर चौराहा स्थित समदरिया गोल्ड में संचालित सोने चांदी की दुकान में उपयोग किए जा रहे सिलेंडर से अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते उक्त बिल्डिंग के दूसरे माले में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई। गनीमत ये रही की वहा से निकल रहे धुएं को देखकर स्थानीय जनों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर दो फायर ब्रिगेड पहुंच गए और किसी कदर आग पर काबू पाने में सफल रहे।
जानकारी के मुताबिक सिरमौर चौराहा स्थित समदरिया गोल्ड बिल्डिंग में कई दुकानें संचालित है वही उसके पास अन्य सैकड़ों दुकानें भी खुली हुई है। उक्त बिल्डिंग में आग लगने की खबर से आसपास सभी लोग भयभीत हो गए। कहना हैं कि यदि सही वक्त पर फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर नही पहुंचता तो हालात अत्यधिक गंभीर होते। फिलहाल लोगो ने समझदारी का परिचय दिया जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
What's Your Reaction?