प्रशिक्षक निःशुल्क प्रशिक्षण देने के नाम पर कर रहा अवैध वसूली
जनसंपर्क मंत्री से शिकायत
बच्चो को निशुल्क प्रशिक्षण देने के नाम पर छलावा
पर हेड मांगे जा रहे 5 से 8 हजार
प्रशिक्षक रमेश तिवारी पर लगा आरोप
रीवा। बच्चो को निःशुल्क फिजिकल प्रशिषण देने के नाम पर उनके साथ जमकर शोषण किया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं ने प्रशिक्षक रमेश तिवारी पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा प्रशिक्षण देने के नाम पर न केवल उनसे 5 हजार से 8 हजार की मांग की जाती अपितु उनके साथ अभद्रता भी की जा रही है। प्रशिक्षक अर्थात कोच रमेश तिवारी के अभद्र बर्ताव को लेकर प्रशिक्षणार्थीयो द्वारा जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला के आवास पर विरोध जताया गया था शिकायत की गई। मंत्री ने प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को कमांडेंट से जांच कराने एवम उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
*जिले भर में कराया निःशुल्क प्रशिक्षण देने का प्रचार, अब करने लगे लूट*
बता दे कि निशुल्क प्रशिक्षण देने का जमकर प्रचार प्रसार रमेश तिवारी द्वारा किया गया है।
लेकिन इसकी आड़ में उनके द्वारा जमकर मनमानी लूट की जा रही है। इस बात को लेकर युवाओं में भारी आक्रोष है। लडकियो ने अपने साथ कमेंट्स करने का भी आरोप लगाया है। कहना है की जब वह एसएफ ग्राउंड में फिजिकल करने आते है तो प्रशिक्षक रमेश तिवारी द्वारा पुलिस बुलवाकर भगा दिया जाता है।
किसी थाने में नही लिखी जाएगी
प्रशिक्षक की दबंगई इतनी की वह मनमानी करने पर उतारू हो गया है। यहां तक उसके खिलाफ किसी भी थाने में रिपोर्ट नही लिखी जाएगी, ऐसा उसके द्वारा कहा जा रहा है।
What's Your Reaction?