977073 मतदाता सीधे जिले के 4 विधायकों का तय करेंगे भाग्य

चुनाव को लेकर तैयारियां तेज

Oct 8, 2023 - 00:12
 0  21
977073 मतदाता सीधे जिले के 4 विधायकों का तय करेंगे भाग्य

सीधी जिले के 4 विधायकों को चुनेंगे 977073 मतदाता 

रीवा। मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव नजदीक है। चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग ने लगभग सारी तैयारी कर ली हैं हम बात करें सीधी जिले की तो यहां चार विधानसभा क्षेत्र हैं जहां 977 073 मतदाता चार विधायकों का भविष्य तय करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है जिसमें 977073 कुल मतदाताओं में से 510154 पुरुष मतदाता हैं वही 466908 महिलाएं अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। वहीं अन्य 11 मतदाता भी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

विधानसभा बार मतदाता

सीधी जिले में चार विधानसभा है जिसमें चुरहट विधानसभा में कुल 255750 मतदाता है जिनमें से एक लाख 133 612 पुरुष मतदाता 122132 महिलाएं अपने विधायकों का चुनाव करेंगे वही सीधी विधानसभा में 126667 पुरुष मतदाता एवं 116740 महिला मतदाता, सिहावल विधानसभा में 241186 वहीं महिला मतदाताओं में 113835 है वहीं धौहनी विधानसभा में 122527 पुरुष मतदाता, वही 114201 महिला मतदाता विधान सभा चुनाव में मुख्य भूमिका निभाएंगी। महिला मतदाताओं द्वारा अपने विधायकों का चयन किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow