गोदाम का ताला चटकाकर चोरों ने पार कर दिया 48 पंखे और 8 बोरी तार
समान थाना के द्वारिका नगर की घटना
ताला तोड़कर 48 पंखे और 8 बोरी तार चुरा ले गए चोर
रीवा। जिले भर में चोरों का आतंक है। आए दिन चोर ताले चटकाकर लाखो की चोरिया कर रहे है लेकिन पुलिस केवल कागजी कार्रवाई कर अपनी वाहवाही लूट रही है। शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारिका नगर में संचालित एक इलेक्ट्रिक गोदाम का भी चोरों ने ताला चटकाकर लाखो का माल पार कर दिया। बताया गया है कि द्वारिका नगर में मधुर मैरिज गार्डन के पीछे इलेक्ट्रिक की दुकान है, गुरुवार की रात चोरों ने वहा रखे 48 पंखे और 8 बोरी तार पार कर दिया। बताया गया है कि पीड़ित किसी काम से बाहर गया हुआ था। मौका देखकर चोरों ने गोदाम में धावा बोल दिया और लाखो का माल पार कर दिया। मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा समान थाने में दर्ज कराई है। मौका मुआयना कर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?