बायलर प्लांट सहित कई संस्थानों में खाद्य विभाग का छापा, जांच हेतु लिए गए नमूने

दुकानदारों में मचा हड़कंप

Feb 26, 2024 - 20:22
 0  49
बायलर प्लांट सहित कई संस्थानों में खाद्य विभाग का छापा, जांच हेतु लिए गए नमूने

कलेक्टर के निर्देश पर की जा रही निरंतर कार्रवाई

रीवा।मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर रीवा द्वारा गठित संयुक्त जांच दल द्वारा पटेल के पीछे स्थित बॉयलर प्लांट गौ माता डेरी प्रोडक्ट पर छापामार कार्रवाई की जांच के दौरान क्रीम पनीर घी दही दूध इत्यादि के नमूने जांच हेतु लिए गए। नापतोल विभाग द्वारा बिना सत्यापन का वेट मशीन पाए जाने सूची जप्त किया गया।

 सिमरिया क्षेत्र में दूसरी टीम द्वारा संचित स्वीट्स कुशवाहा स्वीट्स से जांच हेतु पनीर कलाकंद बर्फी मावा पेड़ा इत्यादि नमूने जांच हेतु लिए। आशा कैंटीन नेशनल हॉस्पिटल एवं बहन हॉस्पिटल की कैंटीन से भी बूंदी के लड्डू एवं कैंसर कैंप में सप्लाई किया जा रहे पूरी सब्जी के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे साबिर अली रश्मि तिवारी शकुंतला मिश्रा एवं नापतोल उप नियंत्रक विजय कुमार खातरकर सम्मिलित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow