महिलाओं को अगर मौका मिले तो पुरुषों से बेहतर करेगी काम 

महिलाओं को अगर मौका मिले तो पुरुषों से बेहतर करेगी काम 

Jun 30, 2024 - 17:49
 0  3
महिलाओं को अगर मौका मिले तो पुरुषों से बेहतर करेगी काम 

महिलाओं को अगर मौका मिले तो पुरुषों से बेहतर करेगी काम 
महिला अब अबला नहीं सबला है, वह जब मां के रूप में बच्चांे की बेहतर परवरिस कर सकती है और गृहस्थी सम्हाल सकती है, परिवार चला सकती है तो राजनीति में भी उसे जब भी मौका मिलेगा तो पुरुषों की अपेक्षा वह बेहतर कार्य करने का माददा रखती हैं; ये बोल भाजपा की वरिश्ठ नेत्री नीलम चौरसिया के हैं जिन्होने एक मुलाकात के दौरान अपनी बात साझा की; 


   बता दें कि रीवा के प्रतिष्ठित बिल्डर स्वर्गीय कृश्णकुमार चौरसिया उर्फ मुन्ना भैया जिन्होने रीवा को पहला बीओटी प्रोजेक्ट दिया था, उनकी पत्नी नीलम चौरसिया भाजपा में कई वर्शोंे से सक्रिय हैं और संगठन में भी दायित्व सम्हाल चुकी हैं; साथ ही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी वह सक्रिय रहती हैं; खबर आप तक की टीम से मुलाकात के दौरान उन्होने विभिन्न मुददों पर खुलकर बातचीत की।

 उन्होंने कहा कि उनका मकसद लोगो की सेवा करना है। यदि किसी के काम आ जाएं और उन्हें खुशी मिल जाए, इससे बड़ी सेवा और क्या हो सकती है। बताया कि वह भाजपा में तो सक्रिय है ही, वह कई सामाजिक संगठनों में भी सक्रियता से काम कर रही हैं। वह महिलाओं के उत्थान को लेकर हमेशा संघर्षरत रहने का संकल्प दोहराया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow