अयोध्या से चित्रकूट होते हुए कलश रीवा पहुंचा , अब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली जाएगी रथयात्रा
उमड़ रही भीड़
अक्षत रोली देकर घर घर पहुचेंगे स्वयं सेवक, अयोध्या पहुंचने देंगे आमंत्रण
रीवा। रविवार को शहर के कोठी स्थित भगवान शकर जी के मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित हुए। जहां शहर की पूरी बस्तियों में श्रीराम कलश यात्रा निकालने एवम भगवान श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या में नव निर्मित भव्य राम मंदिर के पूजन एवम दर्शनार्थ लोगो को आमंत्रित करने की योजना बनाई गई। बता दे कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के का पूजन पूरे विधि विधान से आगामी 22 जनवरी 2023 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना निश्चित हुआ है। उसी तारतम्य में पूरे भारत में कलश पूजन और कलश यात्रा का आयोजन निरंतर प्रारंभ हुआ है।
अयोध्या से चलकर कलश चित्रकूट होते हुए रीवा शहर के कोठी स्थित शंकर जी के मंदिर में लाया गया था। जहा आज रविवार को दोपहर दो बजे सैकड़ो की संख्या में स्वयं सेवक एकत्रित हुए। कलश यात्रा का रूप देकर द्वारिका नगर स्थित राम जानकी मंदिर में कलश को लाया गया। कल सोमवार को सभी स्वयं सेवकों को द्वारिका नगर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में दोपहर दो बजे एकत्रित होने को सूचित किया गया है। वहा से विभिन्न क्षेत्रों के लिए कलश को रवाना किया जायेगा। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संघ चालक लाल बहादुर सिंह, विभाग कार्यवाह रमेश साहू, नगर कार्यवाह विवेक जायसवाल, तेज प्रताप सिंह, गणेश गुप्ता, धीरेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?