लक्ष्मणबाग में प्लांट एडाप्सन कैम्पेन एवं पोशण वन की जायेगी स्थापना
लक्ष्मणबाग में प्लांट एडाप्सन कैम्पेन एवं पोशण वन की जायेगी स्थापना
लक्ष्मणबाग में प्लांट एडाप्सन कैम्पेन एवं पोशण वन की जायेगी स्थापना
लगाये जायेंगे 3500 फलदार पौधे
एक वृक्ष मंा के नाम अभियान के तहत प्रदेष के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र षुक्ला ने षनिवार की सुबह लक्ष्मणबाग पहुचकर वृक्षारोपण अभियान की षुरूआत की; कार्यक्रम की षुरूआत में लक्ष्मणबाग स्थित हनुमानजी की पूजा अर्चना से हुई; खबर मध्यप्रदेष के रीवा जिले से है जहां षहर स्थित लक्ष्मणबाग में उपमुख्यमंत्री श्री षुक्ल ने पौधे रोपे; इस अवसर पर उन्होने कहा कि वृक्ष हैं तो जीवन है; कहा कि वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं; वजह ये कि हम सब को ऑक्सीजन वृक्षों से ही मिलती है;
इसलिए हर किसी को वृक्ष जरूर लगाने चाहिए; इसके लिए एक वृक्ष मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है; हर किसी को इसमें भागीदार होना चाहिए; उन्होने यह भी बताया कि लक्ष्मणबाग में प्लांट एडाप्सन कैम्पेन एवं पोशण वन की स्थापना की जायेगी; इस दौरान परिसर में साढे तीन हजार फलदार पौधे लगाये जायेंगे; इस अवसर पर उनके साथ कथावाचक बालाव्यंकटेष पाण्डेय षास्त्री, भाजपा नेता राजेष पाण्डेय, रेडक्रास अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सहित प्रषासनिक अमला मौजूद रहा;
What's Your Reaction?