विष्व पर्यटन पटल पर विंध्य को लाने की कवायद षुरू
विष्व पर्यटन पटल पर विंध्य को लाने की कवायद षुरू
विष्व पर्यटन पटल पर विंध्य को लाने की कवायद षुरू
सफेद बाघो की धरती कहा जाने वाला विंध्य अपने सफेद बाघांे और जलप्रपातों की श्रृंखला के कारण वैसे तो देष दुनिया में प्रषिद्ध रहा है; लेकिन आपको बता दंे कि विध्ंय क्षेत्र विषेशतौर पर रीवा प्रमुख व्यापारिक मार्गाें में षामिल रहा है;
आज भी प्रमुख पर्यटन मार्गांेे से रीवा जुडता है; आसपास के प्रमुख मार्गों और अब हवाई मार्ग से जुडने के बाद विंध्य का क्षेत्र पर्यटन की अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र बनकर उभरा है; जिसे अब विष्व पटल पर लाने की कवायद भी षुरू की जा चुकी है; इस बावत पूर्व मंत्री पुश्पराज सिंह ने षुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में 30 अगस्त को भोपाल में 39वां इंडियन एसोसियेषन आफ टूर आपरेटर्स कंवेंषन का आयोजन होने जा रहा है
जिसमें देष भर की टृेवल एजेंसियांे के प्रअितनिधि भाग लेने पहुच रहे हैं; कार्यक्रम दो दिवसीय रहेगा; 30 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजन होना है; आपको बता दें कि पूर्व मंत्री पुश्पराज सिंह जो वर्तमान में विंध्य पर्यटन के बा्रंड एम्बेसडर भी हैं, उन्होने एक सार्थक पहल की है;
श्री सिहं ने बताया कि कई टृेवल एजेंसी के प्रतिनिधि भोपाल से चंदेरी, और चंदेरी से खजुराहो पहुूचेंगे; खजुराहेा, पन्ना भ्रमण के पष्चात सतना और रीवा पहुचेगे;
वह रीवा के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे; माना जा रहा है कि टृेवल एजेंसी के प्रतिनिधियों के आने के बाद विंध्य में पर्यटकों की आवक बढेगी;
What's Your Reaction?