विमान में बम मिलने की सूचना, मच गया हड़कंप, सुरक्षाकर्मी भी देख रह गए दंग

लौटा विमान

Oct 14, 2023 - 11:53
 0  18
विमान में बम मिलने की सूचना, मच गया हड़कंप, सुरक्षाकर्मी भी देख रह गए दंग

विमान  में बम की सूचना, मच गया हड़कंप, जांच में निकली ऐसी चीज... सुरक्षाकर्मि रह गए दंग

 

अमेरिका में एक विमान में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विमान बीच रास्ते से वापस बुलाया गया और भीड़भाड़ से अलग उसे एक हवाईपट्टी पर ले जाया गया. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड भी पहुंच गया. जब जांच की गई तो संदिग्ध वस्तु बम नहीं बल्कि एक ऐसी चीज निकली, जिसे देख सुरक्षाकर्मियों ने माथा पकड़ लिया

अमेरिका में पनामा सिटी से फ्लोरिडा के टेम्पा शहर के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। आनन फानन में विमान को उतारने की व्यवस्था कराई गई। विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह इसे वापस पनामा सिटी हवाई अड्डे पर उतारा गया। वही विमान को तोकुमेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा। हालांकि, बाद में पता चला कि जिस वस्तु को बम समझा जा रहा था, असल में वह किसी वयस्क का डायपर (Adult Diaper) था।उतारनारना पड़ा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow