रीवा की बेटी इंदौर में बनी उपाध्यक्ष
परिवारीजनों ने जताया हर्ष
रीवा की बेटी दीपा सिंह चुनी गई उपाध्यक्ष
रीवा । दीपा सिंह पुत्री संतोष सिंह पटेल निवासी वार्ड क्रमांक 15 रतहरा रीवा को शासकीय होलकर आदर्श स्वशासी विज्ञान महाविद्यालय इंदौर मध्य प्रदेश में एमएससी प्रथम वर्ष को उपाध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया है। उनके इस उपलब्धि पर बाबा जगदीश सिंह पटेल मम्मी पापा बड़े पापा चाचा अशोक सिंह भाई विपिन नितिन रमाकांत पटेल श्रीकांत पटेल दिलीप सिंह राम नरेश पटेल अस्मिता पटेल एडवोकेट आस्था सिंह अस्तित्व पटेल एवं उनके सभी परिवार जन उनके इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है तथा उन्हें कोटि कोटि से बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।
What's Your Reaction?