पूर्व विधायक ने खोली चाय की दुकान
बेरोजगारी बढ़ी तो अपराध बढ़े
*रैगांव के पूर्व विधायक का नया स्टंट, पत्नी के साथ खोली चाय की दुकान, कहा आर्थिक संकट से जूझ रहा हु*
[सतना : चर्चाओं में आने के लिए सतना जिले के रैगांव विधान सभा के पूर्व विधायक धीरू सिंह धीरू कुछ ऐसा कार्य कर जाते है कि कुछ लोग इसे विधायक द्वारा सरकार पर तंज कसना मान रहे है वही लोगो का अपनी ओर ध्यान खींचने का नई तरकीब। बता दे कि पूर्व विधायक धीरेन्द्र सिंह धीरु अपनी पत्नी के साथ चाय की दुकान खोलकर चाय बेच रहे है। उनके इस स्टंट की चर्चा चहुओर हो रही है। मजे की बात तो ये है कि पूर्व विधायक ने राजनीतिक चाय की दुकान अपने घर में शुरू की है। उन्होंने दुकान खोलने के बाद प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी उद्योगों पर पूंजीपतियों का कब्जा हो गया है। ऐसे में तमाम लोगों के उद्योग धंधे चल नहीं पा रहे. मजबूरी में उन्हें भी चाय की दुकान खोलनी पड़ी ताकि मंहगाई के दौर में वह अपने परिवार की आजीविका चला सकें।
पूर्व विधायक ने कहा कि महगाई चरण पर है, ऐसे में परिवार चलाने के लिए उनके पास कौन सा रोजगार किया जाय, ये सोचने का संकट था, इसलिए वह चाय की दुकान को ही बेहतर आपसन माने। कहा कि देश में रोजगार ढूंढ़ना सबसे बड़ी समस्या है। मैं विधायक, जिला पंचात का पूर्व अध्यक्ष और राजनीतिक व्यक्ति होकर भी यह चयन नहीं कर पा रहा हूं. ऐसे में तय किया कि कम से कम पूंजी में कौन सा व्यापार किया जा सकता है जिससे घर का खर्च चलाने का मुनाफा निकल सके।
*बेरोजगारी बढ़ी जिससे अपराध बढ़ा*
पूर्व विधायक ने कहा कि देश में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या है। इससे निपटने सरकार कोई कारगर नीति नही बना रही। यही वजह है कि अपराध का ग्राफ दिनो दिन बढ़ता जा रहा है।
युवा पढ़ लिख कर बेरोजगार घूम रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि देश और प्रदेश की सरकारों ने सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए नीतियां बनाई है। जिस कारण देश का पूरा व्यापार बड़े उद्योगपतियों के हाथ में चला गया और देश का आम नागरिक बेरोजगार हो गया और कर्ज में डूबता चला जा रहा है।
*पत्नी के साथ लिया था सन्यास*
पूर्व विधायक के इस कदम को कुछ लोग उनकी स्टंटबाजी बता रहे हैं ताकि वे चर्चा के केंद्र में आ सकें। वैसे धीरेन्द्र सिंह धीरु चर्चा में रहने के लिए कुछ न कुछ नया तरीका अपनाते रहते हैं. उन्होंने 2018 के चुनाव से पहले पत्नी के साथ वनवास लिया था।कई महीनों तक रैगांव की सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर वह उसमें रहे थे। इससे यह माना जा रहा है की पूर्व विधायक धीरू सिंह धीरू द्वारा इस तरह का स्टंट किया जाना आम है। हालाकि उनके द्वारा किए गए स्टंट सरकार को आईना दिखाने काम जरूर करते है।
What's Your Reaction?