15 दिनों के लिए हटेगा तबादला बैन!
15 दिनों के लिए हटेगा तबादला बैन!
15 दिनों के लिए हटेगा तबादला बैन!
प्रदेष में दो और बनेंगे जिले, केबिनेट की बैठक में होगा निर्णय
अधिकारी कर्मचारी अपने.अपने टृांसफर को लेकर काफी दिनों से परेषान हैं; उन्हंे इंतजार है सरकार के पाॅलिसी बदलने का; माना जा रहा है कि मध्यप्रदेष की मोहन सरकार टृांसफर नीति पर निर्णय ले सकती है; इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी भी कर ली है; महत्वपूर्ण बात यह है कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हो रही है,इसमें प्रदेष को दो और नये जिले मिलने वाले हैं; बताया गया है कि जुन्नारदेव और बीना को जिला बनाने का निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है; वहीं तबादला नीति के साथ ही साथ बैठक में सिंचाई परियोजनाओं के अलावा कुछ और प्रस्तावों को भी चर्चा के बाद कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। सरकार के विष्वस्त सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश की मोहन सरकार सितंबर माह में 15 दिनों के लिए तबादलों पर लगा बैन हट सकता है; इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने नई तबादलों पॉलिसी को लेकर चर्चा कर ली है। बताया जा रहा है कि सरकार ने नई तबादला पॉलिसी बनाई है। नई पॉलिसी को लेकर सीएम सचिवालय और जीएडी के अधिकारियों के बीच बैठक हो चुकी है। नई पॉलिसी को सीएम मोहन यादव की मंजूरी मिलने के बाद तबादलों पर 15 दिनों के लिए बैन हटाया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि नई ट्रांसफर पॉलिसी में कई प्रावधान किए गए है। नई ट्रांसफर पॉलिसी में किसी भी विभाग में 20 से अधिक तबादले नहीं किए जा सकेंगे। इसके अलावा प्रथम श्रेणी के अधिकारियों के तबादले सीएम के अनुमोदन के बाद ही हो सकेंगे। वही द्वितीय और तृतीय श्रेणी अधिकारियों के तबादले संबंधित विभाग के मंत्री के अनुमोदन से होंगे। इसके अलावा जिलों में अधिकारियों के तबादले प्रभारी मंत्री की मंजूरी के बाद ही हो सकेंगे।
What's Your Reaction?